(Source: ECI/ABP News)
Watch: दो लोगों की ऐसी बेमिसाल दोस्ती नहीं देखी होगी आपने, वीडियो देखकर खिल उठेगा चेहरा
Viral video: सोशल मीडिया पर बेमिसाल दोस्ती का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. लोग दोनों युवकों के शानदार बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं.
![Watch: दो लोगों की ऐसी बेमिसाल दोस्ती नहीं देखी होगी आपने, वीडियो देखकर खिल उठेगा चेहरा True friendship viral video friendship video friends social media friends Watch: दो लोगों की ऐसी बेमिसाल दोस्ती नहीं देखी होगी आपने, वीडियो देखकर खिल उठेगा चेहरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/90246987b902ecde347b2374ab96f2e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Friendship Video: दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है. नसीब वालों को ही सच्ची दोस्ती मिलती है. सोशल मीडिया पर यूं तो दोस्ती को दर्शाने वाली वीडियो की भरमार है. लेकिन बीते कुछ दिनों से जो वीडियो वायरल हो रही है वो बिल्कुल जुदा है. वीडियो दोस्ती और दो युवकों के शानदार बॉन्ड को दिखाता है. वीडियो देखने के बाद आप भी दुआ करेंगे कि भगवान ऐसा दोस्त सबको दे. साथ ही ये भी कहेंगे कि अगर ऐसा दोस्त साथ हो तो और किसी चीज की कोई जरूरत नहीं है.
दोस्त ने सुनाया आंखों देखा हाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो दोस्त किसी गेम को देखने के लिए स्टेडियम में आए हुए हैं. वीडियो देखकर लगता है कि एक दोस्त अंधा और वो आंखों से मैच नहीं देख सकता है. लेकिन उसका दोस्त बिल्कुल ठीक है और वो अपने दोस्त को पल-पल की अपडेट दे रहा है. वीडियो में एक जगह शायद उनकी टीम जीत जाती है. युवक अपने दोस्त को ये बात बताता है कि हमारी टीम जीत गई. फिर दोनों दोस्त जीत का जश्न मनाने लगते हैं. आप भी देखिए ये दोस्ती का अनोखा वीडियो.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
दृष्टिहीन व्यक्ति मैच नहीं देख सकता था. इसलिए उसका मित्र मैच का आँखों-देखा हाल सुनाता गया. उन्हें मिलकर जीत का जश्न मनाते देख दिल खुश हो गया.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 8, 2022
ईश्वर ऐसा दोस्त सभी को दे... pic.twitter.com/AhwVChtnSY
सोशल मीडिया यूजर्स दोनों की दोस्ती को कर रहे सलाम
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन बेहद शानदार है. यूजर्स दोनों की दोस्ती के दीवाने हो गए हैं. साथ ही इनकी दोस्ती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इनकी दोस्ती को सलाम कर रहे है और ऐसे दोस्त की इच्छा भी जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Photo: पाकिस्तानी सांसद ने रचाई तीसरी शादी, 49 की उम्र में 18 साल की युवती को बनाया दुल्हन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)