True Love Story: इस राजकुमारी ने प्यार को पाने के लिए कुर्बान कर दी करोड़ों की दौलत, शाही दर्जा भी छोड़ा
True Love Story: जापान में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें अपने प्यार को पाने और आम आदमी से शादी करने के लिए यहां की राजकुमारी ने करोड़ों की दौलत छोड़ दी. जानिए क्या है पूरा मामला.
True Love Story: भारतीय फिल्मों में आपने ऐसी कई कहानी देखी होगी, जिसमें अमीर लड़की एक गरीब लड़के से प्यार करती है और फिर शादी. इस तरह की कहानी रील लाइफ से अलग रीयल लाइफ में कम देखने को मिलती है लेकिन जापान में इसी तरह का एक हाई-प्रोफाइल मामला सामने आया है. इसमें जापान की राजकुमारी माको एक साधारण लड़के से शादी कर प्यार करने वालों को खास मैसेज दिया है. इस प्यार के लिए राजकुमारी माको को बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी है. जानिए क्या है पूरा मामला.
कौन हैं माको
29 साल की माको जापान के पूर्व राजा अकिहितो की पोती हैं. माको ने साल 2017 में अपने दोस्त कोमुरो से इंगेजमेंट कर ली थी. कोमुरो किसी राजघराने से नहीं आते. वह सामान्य आदमी हैं. सगाई के बाद कोमुरो के परिवार में विवाद हो गया था. जिसकी वजह से दोनों की शादी 4 साल तक अटकी रही. हालांकि पिछले दिनों दोनों की शादी हो गई.
राजकुमारी को चुकानी पड़ी है ये कीमत
इस प्यार में राजकुमारी को बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी है. दरअसल, किसी सामान्य व्यक्ति से शादी करने की वजह से राजकुमारी माको का शाही दर्जा खत्म हो गया है. इसके बदले माको को करीब 1 मिलियन डॉलर्स यानी करीब 8 करोड़ रुपये मिलने थे, लेकिन इसके लिए उनके मंगेतर की काफी आलोचना हुई. इसके बाद माको ने इस राशि को भी न लेने का फैसला किया. माको के इस फैसले का जापान की सरकार ने भी सपोर्ट किया है. अब यह कपल अमेरिका में रह सकता है.
इस तरह शुरू हुई ये प्रेम कहानी
माको और कोमुरो कॉलेज में साथ पढ़ते थे. यहीं से इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई. कोमुरो ने साल 2013 में माको को प्रपोज किया था. राजकुमारी माको ने शुरू में अपने रिलेशनशिप को छिपाकर रखा. काफी दिनों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. माको ने साल 2017 में ब्रिटेन से पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद इस बात की घोषणा कर दी थी कि वह एक आम आदमी से शादी करने वाली हैं. पहले उनके घरवाले इस बात के लिए तैयार नहीं हुए, लेकिन लंबे विवाद के बाद जापान के क्राउन प्रिंसेज ने माको की शादी के लिए अपनी सहमति दे दी.
माको के पिता ने भी बेटी के फैसले का सम्मान करते हुए उन्हें अपना फैसला लेने दिया. जापान में नियम है कि अगर राजघराने का कोई शख्स चाहे वह पुरुष हो या महिला, किसी आम शख्स से शादी करेगा तो उसका शाही दर्जा खत्म हो जाएगा. माको ने इस बात की जरा भी परवाह नहीं की. कोमुरो अमेरिका की एक लॉ कंपनी में काम करते हैं.
ये भी पढ़ें
कैसे पहचाने कि आपको किसी से प्यार हो गया है? इन इशारों से समझें दिल की बात
Relationship Hacks: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इन टिप्स की मदद से बरकरार रखें प्यार