Trending Railway Journey: मानवता (Humanity) इंसान का सबसे बड़ा गुण होता है जो किसी भी हासिल की गई डिग्री (Degree) से बड़ी मानी जाती है. यदि इंसान में मानवता है तो ये किसी अजनबी को परेशानी में देखकर खुद ब खुद ये उभर आती है. ऐसी ही एक घटना एक शख्स के साथ तब हुई जा वो अपने एक साल के बच्चे के साथ यात्रा कर रहा था और उसकी कुछ परेशानी देखकर ट्रेन में मौजूद टीटीई (TTE- travelling ticket examiner) ने उसकी मदद की.
ये दिल छू लेने वाला ये किस्सा खुद उस शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. विशाख कृष्णा नाम के इस शख्स ने अपने सुखद अनुभव को साझा करते हुए बताया है कि कैसे एक ट्रेन में अपने एक साल के बच्चे के साथ यात्रा के दौरान टिकट परीक्षक (टीटीई) ने उसकी मदद की. दिल को छू लेने वाले काम में टीटीई ने इस शख्स को एक अच्छी तरह से रोशनी वाली सीट पर ट्रांसफर कर दिया ताकि उसको बच्चे के साथ कोई दिक्कत न आए.
पोस्ट देखें:
क्या लिखा है पोस्ट में
यात्री विशाख कृष्णा लिखते हैं कि, "कन्नूर में ट्रेन 12601 (B 1 Coach) में सवार एक 1 साल के बच्चे के साथ यात्रा करते हुए, टीटीई ने हमें अपनी अच्छी रोशनी वाली सीट देकर दूसरी सीट पर शिफ्ट करके गर्मजोशी से इशारा किया. वह हमारे लिए और अच्छी नींद वाले यात्रियों के लिए एक उद्घारक है. शुक्रिया जनाब!"
क्या आया रेलवे का जवाब
ये ट्वीट 15 अगस्त को पोस्ट किया गया है. इस यात्री ने केंद्रीय रेल मंत्रालय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw, Minister of Railways of India) को भी अपनी पोस्ट में टैग किया है. मंत्रालय के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से यूजर को जवाब दिया गया है कि, “हमें उम्मीद है कि आपने और बच्चे के पास @iamv6661 की एक आरामदायक यात्रा थी. हम हमेशा आपकी सेवा में हैं."
यूजर्स के आए ये रिएक्शन
ट्विटर यूजर्स को ये पोस्ट भा गई और साथ ही सभी इस टीटीई (TTE) की तारीफ करते भी नहीं थक रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने कॉमेंट किया है कि, "इस दुनिया में दयालु लोग हैं," दूसरे यूजर ने लिखा कि, "मेरा अनुभव भी रेलवे (Indian Railways) में यात्रा के दौरान हमेशा सुखद रहा है." एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "ऐसा देश है मेरा."
ये भी पढ़ें:
US: लम्बे बिल से बचने के लिए बना डाला खुद का इंटरनेट कनेक्शन, सरकार ने दिए 20 करोड़ रुपये
Mumbai की भारी बारिश ने ट्विटर पर ला दी मीम्स की बाढ़, देखिए कुछ मजेदार ट्वीट्स