Trending Devastating Earthquake Video: तुर्की में 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने यहां तबाही मचा दी है. जहां देखो वहां कोहराम मचा है और हर तरफ मलबा ही मलबा पड़ा नजर आ रहा है. तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में भूकंप से भीषण तबाही हुई है, जिसमें 4300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 6000 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. ये संख्या मलबा हटाए जाने के साथ ही साथ बढ़ती भी का रही है. ऐसे में कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देख कोई भी टूट जाएगा.
विनाशकारी भूकंप के बाद यहां अनगिनत बिल्डिंग्स और हजारों मकान अब जमींदोज हो चुके हैं, जिसे कई दिल दहला देने वाले वीडियो में देखा गया है. भूकंप के बाद तुर्की के वायरल वीडियो देख आपके भी होश उड़ जायेंगे.
वीडियो देखिए:
तुर्किए (Turkey) में राहत और बचाव का कार्य अभी भी तेजी से जारी है. वीडियो में आपने देखा कैसे यहां मलबे का पहाड़ लगा हुआ है और अभी भी इनमें से लाशें निकाली जा रही हैं और घायल लोगों को अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है.
तुर्किए में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार यानी 6 फरवरी को सुबह तड़के आए इस विनाशकारी भूकंप के कई झटकों से तुर्की दहल गई. तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालो की संख्या अब 4300 के पार पहुंच चुकी है. लाखों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं, जिनको सुरक्षित जगहों में भेजा रहा है. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोगन ने कहा है कि भूकंप पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है. तुर्किए में भूकंप से भीषण तबाही के बाद 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा कर दी गई है. एर्दोगन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर के जरिए ट्वीट किया है कि, "6 फरवरी को हमारे देश में आए भूकंप के कारण भारी नुकसान हुआ है. संकट की इस घड़ी में सात दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा. 12 फरवरी को सूर्यास्त तक देश में और विदेशों में हमारे दूतावासों में हमारा झंडा आधा झुका रहेगा."
ये भी पढ़ें:
तेज स्पीड से लहरा-लहरा कर बाइक चला रही थी लड़की, अचानक एक कपल को मार दी टक्कर और फिर.