Trending: इस शख्स की 78 बार कोरोना रिपोर्ट आ चुकी है पॉजिटिव, 14 महीने से है क्वारंटीन
Viral News: तुर्की का रहने वाला एक शख्स 4-6 बार नहीं बल्कि कुल 78 बार कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो चुका है.
Trending News: दुनियाभर में कोरोना महामारी से हाहाकार मच चुका है. लाखों की संख्या में लोगों की मौत हुई है. कोरोना से काफी संख्या में लोग संक्रमित होकर ठीक भी हो चुके हैं. लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकर शायद आपके लिए यकीन करना भी मुश्किल हो सकता है.
Daily Sabah नामक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की का रहने वाला एक शख्स 4-6 बार नहीं बल्कि कुल 78 बार कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो चुका है. शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा. लेकिन ये बात कोई मजाक नहीं बल्कि एक सच्चाई है. तुर्की के रहने वाले इस शख्स का नाम मुजफ्फर कायासन (Muzaffer Kayasan) है. यह व्यक्ति पिछले एक साल से हॉस्पिटल में भर्ती है.
नहीं लगी वैक्सीन
यह व्यक्ति हर बार कोरोना पॉजिटिव (Corona virus) होने के बाद सोचता है कि कब उसकी रिपोर्ट निगेटिव आए और वह अपने घर जाए. लेकिन हर बार उसकी ये उम्मीद अधूरी रह जाती है. कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उस व्यक्ति को अभी तक कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine) भी नहीं लग सकी है. 56 वर्षीय व्यक्ति पिछले साल नवंबर 2020 के महीने में कोरोना से संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसके बाद से ही वह अस्पताल में ही क्वारंटीन है. कई बार उसमें कोरोना के लक्षण दिखने बंद हो गए हैं लेकिन रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ रही है. कायसन की सोशल लाइफ बिल्कुल खत्म सी हो गई है वह अपने किसी भी दोस्त से मिल-जुल नहीं पा रहा है. वह अपने परिजनों से बस दूर से खिड़की से बात कर लेता है.
यह भी पढ़ें:
Photo: पाकिस्तानी सांसद ने रचाई तीसरी शादी, 49 की उम्र में 18 साल की युवती को बनाया दुल्हन
Snake on Plane: Air Asia के विमान में सांप मिलने से हड़कंप, यात्रा के बीच पायलट ने लिया ये बड़ा फैसला