Trending Video: तुर्की की टिकटॉक स्टार और इन्फ्लुएंसर कुबरा आयकुट पिछले साल खुद से शादी करके चर्चा में आई थीं. उनकी वायरल वीडियो वेडिंग विदाउट ए ग्रूम को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब वही कुबरा आयकुट इस दुनिया से रुखसत हो गई हैं. तुर्की मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार आयकुट ने सोमवार को इस्तानबुल के सुल्तानबेली जिले में एक आलीशान अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से कूद कर जान दे दी. रिपोर्ट के अनुसार उनकी डेड बॉडी के पास से पुलिस अधिकारियों को एक सुसाइड नोट भी मिला है. उनकी मौत सच में सुसाइड है या फिर कुछ और, इसकी जांच फिलहाल जारी है.
उनकी आखिरी पोस्ट को लेकर यूजर्स ने जताई थी चिंता
तुर्की की टिकटॉक स्टार की मौत से उनके चाहने वाले सदमे में हैं. उनके फैंस यह दावा कर रहे हैं कि उनकी मौत से पहले उनके सोशल मीडिया पोस्ट काफी चिंताजनक थे और वे इशारा कर रहे थे कि कुछ गलत होने वाला है. उन्होंने अपनी आखिरी पोस्ट में लिखा था..." मैंने अपनी ऊर्जा को जुटा लिया है, लेकिन मेरा वजन नहीं बढ़ पा रहा है, मैं हर दिन एक किलो वजन कम करती हूं, मुझे नहीं पता कि क्या करना है. मुझे तुरंत वजन बढ़ाने की जरूरत है." अपने आखिरी टिकटॉक वीडियो में वह अपने अपार्टमेंट की सफाई करते हुए दिखाई दीं थी.
यह भी पढ़ें: बिकिनी पहनना चाहती थी बेगम तो शेख ने खरीद लिया पूरा आइलैंड, पूरी तरह है प्राइवेसी
2023 में खुद से शादी कर आई थी चर्चा में
आपको बता दें कि उन्होंने 2023 में अपनी एक वीडियो सीरीज लॉन्च की थी, जिसे उन्होंने वेडिंग विदाउट ए ग्रूम नाम दिया था. इसी सीरीज के दम पर उन्होंने लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई थी. एक बयान में उन्होंने कहा था कि मैं खुद से शादी कर रही हूं. उन्होंने एक सफेद गाउन और टियारा पहना और लोगों को बताया कि उन्हें अपने लिए कोई योग्य दूल्हा नहीं मिल रहा है इसलिए वह खुद से शादी करने जा रही हैं. इसके अलावा उन्हें दुल्हन की पौशाक में बर्गर खाते हुए भी देखा गया था.
यह भी पढ़ें: भांग पीकर बच्चों की तरह रोने लगा अंग्रेज, हॉस्पिटल में नर्सों का रिएक्शन हो रहा वायरल
उनकी मौत से चाहने वाले सदमे में हैं
उनकी मौत की खबर ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है और इससे उनके फैंस सदमे में हैं. कई चाहने वालों और फॉलोअर्स ने सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि दी. लोगों ने आयकुट को एक खूबसूरत दिल वाली परी कहकर याद किया. आयकुट के दफन का इंतजाम उनके होम टाउन में किया जाएगा जहां उनके माता पिता रहते हैं. उनके फ्यूनरल में कई टिकटॉक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: पुष्पा के गाने पर नन्हे बच्चों ने किए ऐसे जबरदस्त स्टेप, देखकर अल्लू अर्जुन भी करेंगे तारीफ