Alligator Eating Turtle Viral Video: आए दिन हमें सोशल मीडिया (Social Media) पर कई हैरतअंगेज और दिल दहला देने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इनमें से ज्यादातर वीडियो जंगलों में शिकार कर रहे जंगली जानवरों (Wild Animal) के होते हैं. जिन्हें शिकार करता देख अक्सर लोगों के पसीने छूट जाते हैं. वहीं कई बार किस्मत अच्छी होने के कारण शिकार को शिकारी जानवर के हाथ से निकलते भी देखा जाता है.


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक ताकतवर शिकारी के मुंह से एक जीव अपनी जान बचाकर भागते देखा जा रहा है. इसे देख ज्यादातर यूजर्स काफी हैरान हो गए हैं. वीडियो में एक मगरमच्छ को कछुए का शिकार करते देखा जा रहा है. इस दौरान कछुआ अपनी अच्छी किस्मत होने के कारण गमरमच्छ के मुंह से बच जाता है.






मगरमच्छ ने की कछुए को खाने की कोशिश


बता दें कि मगरमच्छ अपने शिकार को चबा कर नहीं खा सकता है. वह कई छोटे शिकार को जिंदा ही निगल जाते हैं और बड़े शिकार को अपने ताकतवर जबड़े की बाइट से फाड़कर निगल जाते हैं. ऐसे में जब तालाब किनारे एक मगरमच्छ का सामना कछुए से होता है तो वह उसे जिंदा ही खाने की कोशिश करता है.


मौत के मुंह से जिंदा वापस आया कछुआ


वीडियो में देखा जा रहा है कि कछुए (Turtle) के पीठ पर बने मजबूत खोल के कारण मगरमच्छ (Crocodile) उसे नुकसान नहीं पहुंचा पाता और फिर कछुआ अपनी मौत के मुंह से जिंदा बचकर निकल आता है. इसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं. वीडियो में मगरमच्छ के मुंह से निकलकर तेजी से पानी की ओर भाग रहे कछुए को देख यूजर्स उसे तेजी से भागने के लिए कहते देखे जा रहे हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर हर किसी के होश उड़ाने के साथ ही वायरल (Viral Video) होते देखा जा रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Video: अचानक आई बाढ़ में बह गई स्कॉर्पियो, चीखते रह गए लोग


Viral Video: मां ने किया बेटे का सपना पूरा, सड़क पर कार चलाती आईं नजर