Video: स्पाइडर मैन की तरह दीवार पर चढ़ता दिखा कछुआ, यूजर्स बोले- निंजा टर्टल
Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक कछुए को खड़ी दीवार पर चढ़ते देखा जा रहा है. जिसे देख हैरान हो रहे यूजर्स इसे निंजा टर्टल पुकार रहे हैं.
![Video: स्पाइडर मैन की तरह दीवार पर चढ़ता दिखा कछुआ, यूजर्स बोले- निंजा टर्टल Turtle climbing the wall like Spider-Man video goes viral on social media Video: स्पाइडर मैन की तरह दीवार पर चढ़ता दिखा कछुआ, यूजर्स बोले- निंजा टर्टल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/17/83b64b20b93f876fe8ba0d39ad48df0a1668656651130212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) लगातार सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स का दिमाग चकरा जाता है. हाल ही के दिनों में कई ऐसे वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचते देखे गए हैं. जिन्हें यूजर्स बड़ी हैरत भरी निगाहों से देखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों यूजर्स का मनोरंजन करते नजर आ रहा है.
आमतौर पर कछुओं को काफी आलसी और धीमा जीव समझा जाता है. उन्हें अक्सर काफी धीमी गति से चलते देखा जाता है. इन दिनों एक कछुआ अपनी फुर्ती और ताकत के लिए सभी के होश उड़ा रहा है. वीडियो में एक कछुए को अपनी जी जान लगाकर सीधी खड़ी दीवार पर चढ़ते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी को अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा है.
View this post on Instagram
दीवार पर चढ़ रहा कछुआ
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एनिमल्स लवर्स नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें एक कछुए को घर के बाहर बनी सीढ़ियों के पास खड़ी दीवार पर चढ़ते देखा जा सकता है. जिसे देख हर किसी को हैरानी हो रही है. वीडियो में कछुआ हॉलीवुड फिल्म के स्पाइडर मैन की तरह दीवार पर चढ़ते देखा गया है.
यूजर्स बोले निंजा टर्टल
वहीं वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. जिसे यूजर्स लूप में देखने को मजबूर हो रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लाइक्स और 74 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख हैरत में पड़े यूजर्स इसे कमाल का बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स कछुए की तुलना स्पाइडरमैन तो वहीं कुछ यूजर्स इसे निंजा टर्टल बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः 9 बच्चों को साइकिल पर बिठाकर ले जाते शख्स का Video वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)