Watch: स्क्रब का मजा लेते कछुए को देखा क्या? बहुत दिलचस्प है ये वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया कर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक पालतू कछुए (Pet Turtle) को उसका मालिक ब्रश से साफ कर रहा है और कछुआ इसका भरपूर आनंद के रहा है.
![Watch: स्क्रब का मजा लेते कछुए को देखा क्या? बहुत दिलचस्प है ये वायरल वीडियो turtle getting cleaned through brush by its master viral video on social media Watch: स्क्रब का मजा लेते कछुए को देखा क्या? बहुत दिलचस्प है ये वायरल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/c0b756b38d57a7b46bf87305d84aebda1660022312603452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending: घर में जब पालतू (Pet) पालते हैं तो उनके साथ अच्छा समय व्यतीत करने के साथ ही साथ उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. समय-समय पर उनके शरीर को भलीभांति साफ करना और उनको नहलाना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो उन्हें इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है.
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो (Viral Video) में एक कछुए (Turtle) को टूथब्रश से अच्छी तरह से साफ़ करते हुए दिखाया गया है जो देखने में बहुत रोचक लगता है. सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये कछुआ दिए जा रहे स्क्रब को काफी एंजॉय करता वीडियो में नजर आता है.
वीडियो देखें:
This turtle enjoying being cleaned of possible algaepic.twitter.com/0QH2b0tHFh
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) August 7, 2022
कछुए ने लिया स्क्रब का मज़ा
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को "science girl" नामक पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया गया है जिसमें लिखा है कि, "This turtle enjoying being cleaned of possible algae." वीडियो देखकर भी यही प्रतीत हो रहा है कि ये कछुआ वास्तव में अपने शरीर की हो रही सफाई भरपूर लुफ्त उठा रहा है.
वीडियो को मिले लाखों व्यूज़
इस वीडियो को वायरल बनाने में यूजर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इस वीडियो को बड़ी तेजी से 15.4 मिलियन नेटीजेंस देख चुके हैं और 278k नेटीजेंस ने इस कछुए के वीडियो (Turtle Video) को बहुत पसंद भी किया है. कछुए को स्क्रब का मजा लेते देख नेटीजेंस खुद को कमेंट्स करने से रोक नहीं पाए. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि, "मैं भी कछुआ (Turtle) बनना चाहता हूं ताकि ऐसे स्क्रब का मजा ले सकूं."
ये भी पढ़ें:
Funny Video: आदमी को जानवरों ने खूब दौड़ाया, अंत में बेचारे ने ऐसे छुड़ाया अपना पीछा
Watch: बारिश से बुजुर्ग महिला को बचाने के लिए आदमी ने निकाली ऐसी तरकीब, देखकर सभी हो गए इंप्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)