Turtle grabbed dogs leg: कछुए (Turtle) को हमेशा से एक शांत जीव माना जाता रहा है. उसकी धीमी स्पीड को लेकर कई बार उदाहरण भी दिए जाते हैं. वहीं डॉग्स की बात करें तो इनके शांत और आक्रमक दोनों तरह के स्वभाव होते हैं. साथ ही इन्हें काफी शक्तिशाली भी माना जाता है. लेकिन अगर हम कहें कि एक कछुए ने कुत्ते पर हमला किया है. तो आप कहेंगे 'क्यों मजाक कर रहे हो भाई'. लेकिन ऐसा वाकई में हुआ है. जहां एक कछुए ने कुत्ते के पिल्ले पर हमला किया है, जिससे बेचारे पिल्ले की चीख निकल गई और वह बच्चों की तरह चिल्लाने लगा. 


कछुए ने ऐसा क्या किया?


दरअसल कछुए द्वारा कुत्ते पर किए गए हमले का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कछुआ कुत्ते के पिल्ले का पैर पकड़े नजर आ रहा है. कछुए ने अपने दांतों से पिल्ले के पैर को पकड़ रखा है. जिसके कारण पिल्ला जोर-जोर से चीख जा रहा है. मानो कछुए न बहुत जोर से उसका पैर पकड़ रखा हो. जिससे उसको काफी दर्द हो रहा हो. इसी के साथ पिल्ला पैर छुड़ाने की काफी कोशिश भी करता है लेकिन वीडियो के अंत तक कछुए ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है.


लोगों ने दी मिक्सड प्रतिक्रिया


इस वीडियो पर लोगों ने मिक्सड प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोग शैतान कछुए के इस अंदाज पर हंस रहे हैं. तो कुछ डॉग लवर्स इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. लेकिन यह तो अब आपको भी मानना पड़ेगा कि शांत सा दिखने वाला कछुआ काफी दर्द दे सकता है. इसलिए कछुए को भी कमजोर नहीं मानना चाहिए.