दोस्ती का रिश्ता इंसानों के लिए नहीं बल्की जानवरों और छोटे से छोटे जीव के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होता है. जिनके पास सच्चे दोस्त होते हैं, उन्हें कभी भी किसी मुश्किल में कोई परेशानी नहीं होती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वयारल हो रहा है, जो यह सीख दे रहा है कि हमारे जीवन में सच्चे दोस्तों की जरूरत क्यों होती है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हर किसी को उनके दोस्तों की याद भी दिलाते देखा जा रहा है. वायरल हो रही क्लिप में एक तालाब में कछुए को मुसीबत में देखा जा रहा है. जिसकी मदद के लिए उसके दोस्त को तेजी से आगे आते देखा जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है.






वीडियो में एक कछुए पानी के तालाब में तैरने के बाद उससे बाहर आने की कोशिश करते देखा जा रहा है. इस दौरान वह पत्थर पर अपनी पकड़ नहीं बना पाता है और बार-बार फिसलने के कारण तालाब से बाहर नहीं निकल पाता है. जिसमें उसकी मदद करने के लिए एक दुसरे कछुए को सामने आते देखा जा रहा है. कछुआ तेजी से आकर पानी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे कछुए को नीचे सपोर्ट देता है, जिससे की वह बाहर आ जाता है.


वायरल हो रहा यह वीडियो खबर लिखे जाने तक तकरीबन 62 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जिसे 4 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. हर कोई इस वीडियो को देख अपने बचपन के दिनों को याद कर अपने दोस्तों को याद कर रहे हैं. वहीं हर कोई मदद को आगे आए कछुए को सच्चा दोस्त बता रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
जमीन पर घास चर रहे इंपाला पर मौत बनकर आसमान से टूटा तेंदुआ, एक ही झटके में बनाया आसान शिकार


शेर के किए शिकार पर हाथ साफ कर रहे थे जंगली जानवर, जंगल के राजा ने सिखाया सबक