Viral Video: हम सभी ने अपने बचपन में कछुए (Turtle) और खरगोश (Rabbit) की कहानी तो जरूर पढ़ी होगी. उसमें यह बताया गया है कि काफी धीमे चलने के बाद भी कछुए ने खरगोश को हरा दिया था. हालांकि एक वीडियो ठीक इसके उलट कारणों से यूजर्स को हैरान कर रहा है. इसमें एक कछुए की स्पीड देखते ही बनती है.


अमूमन कछुओं को काफी धीमा जानवर समझा जाता है. ऐसे में सामने आया वीडियो हर किसी के भ्रम को तोड़ते दिख रहा है. इसमें एक कछुआ जमीन से पानी की ओर तेजी से दौड़ते हुए नजर आता है और देखते ही देखते पानी में कहीं ओझल हो जाता है. 






जमीन पर रखते ही गायब हुआ कछुआ


वायरल हो रही क्लिप को सोशल मीडिया पर Buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स कछुए को जमीन पर रखते देखा जा रहा है. जमीन पर उतरते ही कछुआ फुल स्पीड में दौड़ते हुए सामने तालाब में जा घुसता है.


वीडियो देख सकते में पड़े यूजर्स


फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 लाख 65 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 23 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. इन सभी के बीच 2 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को रीट्वीट भी किया है. यूजर्स को हैरत में डाल रहा यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


Dance Video: खाली सड़क पर देर रात नाचते दिखे कपल, वीडियो ने जीता यूजर्स का दिल


Video: खुजली मिटाने के लिए हाथी ने बनाया कार को सहारा, पीठ रगड़ कर किया बुरा हाल