मगरमच्छ को हाई फाइव करता नजर आया कछुआ, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल होते देखा जा रहा है, जिसमें एक कछुए को मगरमच्छ के साथ तालाब में तैरते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है.
![मगरमच्छ को हाई फाइव करता नजर आया कछुआ, वीडियो देख रह जाएंगे दंग Turtle was seen doing high five to the crocodile मगरमच्छ को हाई फाइव करता नजर आया कछुआ, वीडियो देख रह जाएंगे दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/e3f674b1ea99422883529dbb066ef4c8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से खुंखार वाइल्ड लाइफ एनिमल के खतरनाक और इंट्रेस्टिंग वीडियो वायरल होते नजर आ रहे हैं. जिसे देख हर कोई दांतों तले अंगुलियां दबाते नजर आता है. फिलहाल हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कछुए को तालाब के अंदर मगरमच्छ के साथ तैरते देखा जा रहा है, इस दौरान सबसे खास बात यह होती है कि कछुए को मगरमच्छ के बेहद करीब पहुंच कर हाई फाइव करते देखा गया है.
आमतौर पर मगरमच्छ को काफी खुंखार जीव माना जाता है और पानी के अंदर अपने इलाके में किसी दूसरे जीव को जिंदा नहीं छोड़ते हैं. पानी के अंदर पहुंचे किसी भी जीव को मगरमच्छ चंद ही मिनटों में साफ कर सकता है. फिलहाल वायरल हो रहा वीडियो इसके एकदम विपरीत दिखाई दे रहा है. जिसमें मगरमच्छ को एकदम शांत देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रही क्लिप में एक कछुए और मगरमच्छ को तालाब को शेयर करते देखा जा सकता है. इस दौरान कछुआ बिना किसी डर के मगरमच्छ के आस पास तैरते देखा जा रहा है. वहीं अचानक से मगरमच्छ के ज्यादा ही करीब पहुंच उसे हाई फाइव देते नजर आता है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं.
फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 2 लाख 15 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स वीडियो को देख काफी दंग रह गए हैं. जो लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
सांप ने छिपकली को बनाया अपना शिकार तो मदद को सामने आया साथी, वीडियो देख हो जाएंगे दंग
हजारों फीट की ऊंचाई पर बंद हुआ प्लेन का इंजन, जान जोखिम में डाल पायलट ने किया स्टार्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)