Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन कई खास और मनोरंजक वीडियो सामने आते रहते हैं. यूजर्स को भी रोमांच से भरे मनोरंजक वीडियो को देखने में काफी मजा आता है. ऐसे में हमें आए दिन कुछ न कुछ एक्साइटाइंग देखने को मिलता रहता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख हमें यह एहसास होता है कि हमारी लाइफ में भी दोस्तों की बहुत वैल्यू होती है.


दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में कुछ कछुओं को पानी के अंदर मस्ती करते देखा जा रहा है. जहां पर एक कछुआ तालाब में पानी का लेवल कम होने के कारण पलट जाता है और फिर खुद को सीधा नहीं कर पाता है. जिसके कारण उसे काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन इसी दौरान हम तालाब में कुछ अलग होता देखते हैं.






अपने साथी को मुश्किल में देख तालाब के अंदर मौजूद सभी कछुए तेजी से उसकी मदद के लिए आगे बढ़ते हैं. इस दौरान वह तेजी से आकर पानी में उल्टे पड़े कछुए को धक्का लगाकर सीधा कर देते हैं. जिसे देख हर कोई काफी खुश नजर आ रहा है. वहीं कछुओं की इस समझदारी को देख हर किसी को हैरानी भी हो रही है. 


वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. जिसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि 'दोस्त जीवन का सबसे बड़ा तोहफा होते हैं.' फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 26 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई कछुओं को काफी समझदार बता रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: खाने की तलाश में घर के बैकयार्ड में घुसा विशालकाय भालू, तार पर लटककर मचाया उत्पात


Watch: कुत्ते ने फुल स्पीड में लगाई हैरतअंगेज छलांग, हैरान कर देगी फुर्ती