Watch: पानी में झूले का मज़ा लेते कछुओं का वीडियो वायरल, आप भी देखिए इनकी क्यूट हरकतें
Viral Video: सोशल मीडिया पर कछुओं के एक समुह का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक 7 कछुए मिलकर एक खेल खेलते दिख रहे हैं.
![Watch: पानी में झूले का मज़ा लेते कछुओं का वीडियो वायरल, आप भी देखिए इनकी क्यूट हरकतें Turtles playing on wooden block in water video viral on social media Watch: पानी में झूले का मज़ा लेते कछुओं का वीडियो वायरल, आप भी देखिए इनकी क्यूट हरकतें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/ae9410e891197ae74d02ae4b3bf3e1d3_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Turtle Viral Video: इंटरनेट पर कब क्या वायरल (Viral) हो जाए कहा नहीं जा सकता. वायरल वीडियोज़ की सोशल मीडिया पर भरमार है. वायरल वीडियोज़ में इंसानों के साथ-साथ जानवरों की भी अहम भूमिका दिखाई देती है. जानवरों के नए-नए वीडियो (Animal Videos) आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिन्हें नेटिजन्स खूब प्यार देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो को देख आपको कछुओं (Turtles) के लिए बहुत प्यार आएगा. कछुओं की 6-7 कछुओं की क्यूट हरकतों ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. इन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो 2-3 साल के छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे हों. चलिए अब आपको वीडियो के बारे में बताते हैं.
View this post on Instagram
पानी में खेल खेलते कछुए
सोशल मीडिया की सुर्खियों में आए इस वीडियो में आपको 7 कछुए के लड़के के टुकड़े (Wooden Block) के ऊपर रेंगते हुए नजर आएंगे. लेकिन ये लड़की का टुकड़ा पानी के अंदर है. इसलिए कछुओं के लिए ये एक झूले का काम कर रहा है. कुछ कछुए तो रेंगते-रेंगते बार-बार पानी में गिर जाते हैं. कछुए लड़की के टुकड़े पर बैलेंस बनाने के भी कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ कछुए में इसमें नाकाम होते हैं और पानी में गिर जाते हैं. देखते ही देखते 4 कछुए पानी में गिर जाते हैं. इन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे ये कोई गेम खेल रहे हों.
सोशल मीडिया पर कछुओं का ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखकर लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को ये वीडियो काफी आनंद दे रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर hersey.dahil16 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख 44 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इसी के साथ हजारों लोग वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं इस खेल में जीत सकता हूं.' एक और यूजर ने कहा, 'आखिरी के तीन कछुए निंजा निकले.'
ये भी पढ़ें- Watch: बिल्ली ने झपटकर पानी के अंदर से ऐसे पकड़ी मछली, वायरल वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें- Watch: मालिक का डॉगी के लिए ऐसा प्यार देखकर लोग हो रहे दीवाने, वीडियो हो गया है वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)