इंटरनेट पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते हैं. इनमें कुछ वीडियो बच्चे से जुड़े होते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आते हैं. वायरल वीडियो बच्चों की बदमाशी, मासूमियत या फिर स्कूल में होमवर्क न करके जाने से संबंधित होता है. लेकिन अब दो छोटी बच्चियों का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सफेद उजली बर्फ में खेलती-खिलखिलाती हुई रिपोर्टिंग करती नजर आ रही हैं. अब दोनों बच्चियों ने इस वीडियो के बारे में चंद बातें साझा की हैं, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में क्या है ?
जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर जुड़वा बहनों की रिपोर्टिंग का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची कहती है सलाम वालेकुम. आप देख सकते हैं गाइज फाइनली बर्फ पड़ने लगी है. आपको लग रहा होगा मैं कितना एन्जॉय कर रही हूं. मुझे तो जैसे लग रहा है मैं जन्नत के बीचों-बीच बैठी हुई हूं. बच्ची कहती है मेरे बीचों-बीच ये दूध की लहरें हैं, लेकिन ये दूध की लहरें नहीं बर्फ है. हमें तो आज बहुत मजा आ रहा है. अल्लाह ताला ने आखिरकार मेरी और मेरी बहन की दुआ कबूल कर ली. तो हम बहुत ज्यादा एंजॉय और मस्ती कर रहे हैं. दोनों जुड़वा बहनों की अनोखी रिपोर्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही है. दोनों बहनों के नाम जेबा और जैनब हैं. वे कश्मीर के अनंतनाग जिले की रहने वाली हैं. इन दोनों बहनों का वीडियो भारत के नामचीन उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है.
जुड़वा बहनों ने बताई कैमरे के पीछे की बातें
इंटरनेट पर वायरल होने के बाद जब एक इंटरव्यू में बहनों से पूछा गया किसने बनाया यह वीडियो? बच्चियों ने जवाब दिया कि यह वीडियो हमारी मम्मा ने बनाया था. सारा क्रेडिट हमारी मम्मा को जाता है. बच्चियों ने बताया कि पहले हम बहुत डर रहे थे कि हमारा वीडियो गलत न हो जाए, लेकिन फिर हमारी मम्मा ने हौसला बढ़ाया. तभी हम आपके सामने ये इंटरव्यू दे पा रहे हैं. इंटरव्यू के दौरान बच्चों ने अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के साथ खेलना चाहते हैं. उनको अपनी वादियां दिखाना चाहते हैं और उनका ऑटोग्राफ लेना चाहते हैं.
वीडियो देख लोग कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस वीडियो को @anandmahindra ने शेयर कर कैप्शन में लिखा-leds on Snow Or Shayari on Snow.My vote goes to the second… वीडियो देख एक यूजर ने लिखा-बहुत सुंदर. एक ने लिखा-बहुत प्यारे बच्चे हैं. एक ने लिखा-वाकई खूबसूरत... हमें इन प्यारे बच्चों से सीखना होगा. खबर लिखने तक इस वीडियो को 4 लाख 50 हजार लोग देख चुके हैं.
यह भी पढ़ें: भारत की इस लड़की ने दिखाया दम, गूगल-फेसबुक के कॉन्टेस्ट में जीते 3 करोड़ रुपये