Elon Musk ने शेयर किया अंतरिक्ष में सूर्यास्त का मंत्रमुग्ध करने वाला वीडियो, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नज़ारा
Viral Video: एलन मस्क ने एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें अंतरिक्ष में सूर्यास्त का दृश्य दिखाई दे रहा है, जिसे देख आपका दिन बन जाएगा.
Elon Musk Trending Video: ट्विटर को खरीदने से पहले और बाद में भी किसी न किसी वजह से एलन मस्क सुर्खियों में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी तमाम कंपनियों की प्रोग्रेस का बखान करने के लिए वीडियो या फिर फोटो अक्सर शेयर करते रहते हैं. अपने हाल में किए गए एक पोस्ट में, ट्विटर के सीईओ ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जो अंतरिक्ष में सूर्यास्त के दृश्य को दिखाता है. सोचिए ये सुनने में ही आपके अंदर इतनी जिज्ञासा पैदा कर रहा है तो इसे देखकर आपको कैसी अनुभूति होगी.
एलन मस्क ने इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले वीडियो को रीट्वीट (Elon Musk Tweet) किया है, जो मूल रूप से स्पेसएक्स (SpaceX- Space Exploration Technologies Corporation) के ऑफिशियल ट्विटर पेज पर ट्वीट किया गया था. आपने अक्सर कहीं न कहीं से सूर्यास्त होते हुए देखा होगा, कई बार लोग एक बढ़िया सूर्यास्त देखने और उसे अपने कैमरे में कैद करने के लिए, देश-विदेश के पॉपुलर सनसेट प्वाइंट पर जाते हैं, मगर सनसेट का ऐसा दुर्लभ वीडियो देखना लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
वीडियो देखिए:
Stage separation at sunset, followed by second stage engine startup, and payload fairing deploy pic.twitter.com/QOecwdHx4s
— SpaceX (@SpaceX) May 2, 2023
अंतरिक्ष में सूर्यास्त
है ना ये बहुत ही अनोखा सूर्यास्त... एलन मस्क ने जो वीडियो रीट्वीट किया है उसे पोस्ट करते समय स्पेसएक्स ने कैप्शन में लिखा है कि, "सूर्यास्त पर चरण अलगाव, दूसरे चरण के इंजन स्टार्टअप और पेलोड फेयरिंग तैनाती के बाद..." वीडियो को रीशेयर करते हुए ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने वीडियो के बारे में बताते हुए लिखा है कि, "अंतरिक्ष में सूर्यास्त"
वीडियो को मिले 2.5 मिलियन व्यूज
सूर्यास्त के इस दिलचस्प वीडियो (Sunset Video) को 2 मई को पोस्ट किया गया था और ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 2.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर घंटे बढ़ती ही जा रही है. वीडियो को साथ ही, वीडियो को तीस हजार से अधिक लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: जब बिना पैराशूट के 25 हजार फीट ऊंचाई से प्लेन से कूद गया बंदा...