Trending CBSE Funny Memes: एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 22 जुलाई को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE- Centre Board of Secondary Education) ने कक्षा 12 और कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) के परिणामों की घोषणा कर दी है. इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बैठे छात्र और उनके अभिभावकों के लिए ये दिन काफी महत्वपूर्ण रहा. कोविड महामारी (Covid Panadamic) के कारण इस सालों छात्रों और अभिभावकों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. यही वजह है कि इस साल 12वीं क्लास में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत गिरकर 92.71 प्रतिशत हो गया.
परिणाम घोषित होने के बाद, सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई और कई घंटों तक ट्विटर पर हैशटैग के साथ #cbseclass12 और #CBSEResults2022 ट्रेंड करने लगा. रिजल्ट की घोषणा के बाद ट्विटर पर कई तरह के जोक्स और मीम्स (Twitter Jokes & Memes) ने भी जन्म लिया जिसका यूजर्स ने खूब जमकर लुफ्त उठाया.
आप भी देखिए कुछ ट्रेंडिंग मीम्स
गौरतलब हो की इस साल पहली बार सीबीएसई एग्जाम (CBSE Exam) दो टर्म में कराई की गई थी. पहला टीम जहां नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित किया गया था, वहीं परीक्षा (CBSE Exam) का दूसरा टर्म मई-जून 2022 में करावाया गया था. पहले टर्म के अंकों को 30 प्रतिशत (30% weightage) वेटेज दिया गया है जबकि दूसरे टर्म के अंकों को 70 प्रतिशत वेटेज (70% weightage) दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: 2 साल की बच्ची मछली को पिला रही है पानी! देखिए कैसे