Donald Trump Twitter Account: ट्विटर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी के कयास लगाए जा रहे थे. जिसे लेकर बीते समय में भी काफी मीम्स बने थे. वहीं अब ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट के जरिए इस बात की घोषणा करते हुए बताया है कि ट्विटर पर एक बार फिर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हो गई है. जिसे लेकर एक बार फिर ट्रंप सोशल मीडिया साइट पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं.
फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर कर दिया गया है. एलन मस्क का कहना है कि इसे लेकर उन्होंने एक पोल भी करवाया था. उनका कहना है कि पोल में हुई वोटिंग के आधार पर ही डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर किया गया है. फिलहाल एलन मस्क के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर हो रहे हैं. जिसमें मुख्य रूप से डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क और जो बाइडेन को देखा जा रहा है.
रिस्टोर किए जाने के बाद अभी तक डोनाल्ड ट्रंप ने एक भी ट्वीट नहीं किया है. वहीं, लगातार उनके फॉलोवर्स की संख्या में तेजी से इजाफा होते देखा जा रहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया साइट्स पर आ रही मीम्स की बाढ़ के बीच यूजर्स एलन मस्क को भी निशाने पर लेते देखे जा रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर Jeff Of The Mountains ने हॉलीवुड की एक फिल्म का फोटो शेयर करके मीम शुरू करने की बात कहते हुए इसका आगाज किया है. वहीं बॉलीवुड फिल्म बाजीराव मस्तानी के हिट सॉन्ग 'मल्हारी' पर रणवीर सिंह के चेहरे पर डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को लगाकर वीडियो शेयर किया गया है.
यह भी पढ़ेंः
Video: बस की टक्कर से पलट गई स्कूल वैन, बाल बाल बची बच्चों की जान