Viral: मिल गए बिछड़े यार! दो घड़ियालों ने एक दूसरे को लगाया गले, देखिए ये मज़ेदार वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया घड़ियालों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि दो घड़ियाल एक दूसरे से गले मिल रहे हैं. ये वीडियो मजेदार तो है. साथ ही हैरान करने वाला भी है.
![Viral: मिल गए बिछड़े यार! दो घड़ियालों ने एक दूसरे को लगाया गले, देखिए ये मज़ेदार वीडियो two alligators hugging each other video viral on social media Viral: मिल गए बिछड़े यार! दो घड़ियालों ने एक दूसरे को लगाया गले, देखिए ये मज़ेदार वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/30937b594d70378999a3bca8f0bc6388_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alligator Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में जानवरों (Animals) के अनगिनत वीडियोज़ वायरल (Viral Videos) होते हैं. जानवरों के वीडियोज़ को नेटिजन्स खूब प्यार देते हैं. कुछ वीडियोज़ में ये जानवर आपस में लड़ते या शिकार करते दिखते हैं, तो कुछ में इनके अंदर के इमोशन्स दिखाई देते हैं. इंसानों की तरह ही जानवरों के अंदर भी भावना (Feelings) होती है, जो कई बार कैमरे पर कैद हो जाती है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media)पर वायरल हुए इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे दो दोस्त सालों पहले बिछड़ गए थे और अब उनकी मुलाकात हुई है. इन दोस्तों की ये मुलाकात इंटरनेट पर छा गई है. इनकी अनोखी मुलाकात का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. चलिए अब आपको इन दो दोस्तों के बारे में बताते हैं.
View this post on Instagram
गले मिलते दिखे घड़ियाल
दरअसल, ये दोनों दोस्त और कोई नहीं बल्कि दो घड़ियाल (Alligator)हैं. पानी के बीच दोनों घड़ियाल एक दूसरे से ऐसे मिल रहे हैं जैसे सालों पहले बिछड़ गए हों. आप वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों घड़ियाल एक दूसरे के गले लगते दिख रहे हैं. ये दृश्य किसी एनिमेटेड फिल्म जैसा है.
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर घड़ियालों की दोस्ती सुपरहिट हो गई है. इंटरनेट की जनता वीडियो को खूब पसंद कर रही है और घड़ियालों को प्यार दे रही है. हालांकि, वीडियो को देखकर काफी लोग हैरान भी हैं. लोगों के मन में ये सवाल आ रहा है कि घड़ियाल भी इंसानों की करह इतने भावुक होते हैं क्या. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर nature_.beauty नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अभी तक 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर 5 दिन पहले अपलोड किया गया था. वीडियो देख एक यूजर ने कहा, 'ये दृश्य बेहद खूबसूरत है.'
ये भी पढ़ें- Watch: लंबे-चौड़े नाले से ऐसे पार हुई वैन, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
ये भी पढे़ं- Watch: ये शख्स बिल्डिंग से उतरने के लिए सीढ़ियों का नहीं दीवारों का करता है इस्तेमाल, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)