Viral video: सेना के दो जवानों ने ड्यूटी के दौरान बनाया वीडियो, कहा- ये हम हैं, ये हमारी बंदूक है और...
सोशल मीडिया पर इन दिनों 'पावरी हो रही है' वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसी कड़ी में सेना के दो जवानों ने भी अपने काम को लेकर एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो को भी लोग जमकर वायरल कर रहे हैं.
![Viral video: सेना के दो जवानों ने ड्यूटी के दौरान बनाया वीडियो, कहा- ये हम हैं, ये हमारी बंदूक है और... Two army soldiers made the video while on duty video went viral Viral video: सेना के दो जवानों ने ड्यूटी के दौरान बनाया वीडियो, कहा- ये हम हैं, ये हमारी बंदूक है और...](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19111023/viral-video-army.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर 'पावरी कर रहे हैं' (पार्टी कर रहे हैं) का वीडियो वायरल होने के बाद से ही लोग डॉयलोग कॉपी करते नजर आ रहे हैं. वहीं कई लोग इस छोटे से वीडियो क्लिप को तरह तरह से एडिट भी कर रहे हैं. हाल ही में सेना के दो जवानों ने भी इस छोटे से वीडियो क्लिप को कॉपी कर अपने ही अंदाज में अपने काम के बारे में जानकारी दी है. जवानों के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सेना के दो जवानों ने वीडियो बनाते हुए कहा, "ये हम हैं, ये हमारी बंदूक है और हम यहां पेट्रोलिंग कर रहे हैं." वहीं, सेना के दोनों जवान बेहद खुश नजर आ रहे हैं. जवानों के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं. ‘रसोड़े में कौन था’ मीम से फेमस हुए म्यूजिक कंपोजर यशराज मुखाटे ने हाल ही में पाकिस्तानी लड़की के वीडियो को ऐसा म्यूजिकल ट्विस्ट दिया है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दनानीर मुबीन ने पहली बार शेयर किया था अपना वीडियो
इस वीडियो को दोस्तों के साथ पार्टी कर रही पाकिस्तान की दनानीर मुबीन ने मजाक मजाक में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसमें वो कह रही हैं- ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पारी/पार्टी हो रही है. इसी को यशराज मुखाटे ने एडिट कर पोस्ट किया तो ये रातों-रात वायरल हो गया. वहीं अब इस वीडियो को लोग अपने अपने अंदाज में रेप्लीकेट भी कर रहे हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
सोशल मीडिया पर रातोंरात स्टार बनीं दानानीर
सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो की वजह से रातों-रात स्टार बनी दानानीर मुबीन खुद को यूट्यूबर बताती हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. वीडियो के जरिए वह लोगों को मेकअप और फैशन टिप्स देती हैं. वहीं वायरल हो रहे वीडियो को लेकर दनानीर ने बताया है कि उन्होंने ये वीडियो तब शूट किया था जब वो दोस्तों के साथ नथिया गली घूमने गई थीं. ये पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित है. दनानीर कहती हैं कि वीडियो में जिस तरह उन्होंने पावरी बोला है, वो उनका असल एक्सेंट नहीं है, उसे उन्होंने जानबूझकर ऐसा बोला है.
इसे भी पढ़ेंः
केरल चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, 'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन जल्द पार्टी में हो सकते हैं शामिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)