दो मासूम बच्चों की इस मुलाकात ने जीता लोगों का दिल, देखिए ये Cute Video
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर ओलिवर और एलिव की दोस्ती काफी सुर्खियां बटोर रही है. आप जानते हैं ना कौन ओलिवर और एलिव? अगर नहीं जानते तो नीचे वीडियो देखें और पूरी खबर पढ़ें.
![दो मासूम बच्चों की इस मुलाकात ने जीता लोगों का दिल, देखिए ये Cute Video two best friends meet after longtime video got viral दो मासूम बच्चों की इस मुलाकात ने जीता लोगों का दिल, देखिए ये Cute Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/f59478b63f555be0ef1cbb62ab103f64_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: सोशल मीडिया पर अगर क्यूट वीडियोज़ की बात करें तो इनमें अधिकतर वीडियो छोटे-छोटे मासूम बच्चों के होते हैं. मासूम बच्चों की हरकतें सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आती हैं. कभी ये बच्चे घर में बरतनों से खेल रहे होते हैं तो कभी झुले पर, लेकिन चेहरे का भाव एक सा ही दिखाई देता है. हर वक्त बस खुशी. लेकिन इन्हीं बच्चों की मासूमियत से भरी दोस्ती भी लोगों का दिल जीत लेती है. ऐसी ही दोस्ती को दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आखिर मिल गए BFF
इस वीडियो में दो छोटे बच्चे ओलिवर और एलिव दिखाई देते हैं. वीडियो में जानकारी दी गई है कि ये दोनों बहुत गहरे दोस्त हैं. सोशल मीडिया की भाषा में कहा जाए तो Best Friend's Forever यानी BFF. वीडियो पर लिखा है कि ये दोनों ही 2 महीने बाद एक दूसरे से मिल रहे हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एलिव ओलिवर को देखकर एक दम खुश हो जाती है. उसका रिएक्शन ऐसा होता है जैसे बहुत अरसे से उसने ओलिवर को देखा ना हो. वो भागते हुए उसके पास जाती है और उसे गले से लगा लेती है. एलिव बोलती है, 'ओलिवर आई मिस्ड यू.' ओलिवर बड़ी ही मासूमियत से जवाब देता है, 'आई लव यू टू एलिव.' दोनों ही एक दूसरे को देखकर बहुत खुश होते हैं.
ओलिवर और एलिव के क्यूट रिएक्शन को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स पिघल गए हैं. लोगों को उनकी मासूमियत और सच्ची दोस्ती बेहद पसंद आ रही है. दोनों का आपस में प्यार और लगाव देखकर लोग इस वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं. बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Shannfitzgerald नाम के हैंडल से शेयर किया है.
वीडियो को मिले 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज़
सोशल मीडिया पर ओलिवर और एलिव की वीडियो को 1.3 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि वीडियो को 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर 7 हजार से अधिक कमेंट्स भी किए गए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि मेन विल बी मेन. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इनकी दोस्ती कितनी प्यारी है.
ये भी पढ़ें- Video: दुल्हन की ऐसी एंट्री शायद ही पहले कभी देखी हो, सोशल मीडिया यूजर्स भी हुए फिदा
ये भी पढ़ें- Viral Video: शराब का ट्रक पलटा तो बच्चे भी लूटने लगे बोतलें, Social Media यूजर्स बोले- 'शर्मनाक'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)