Trending: आपके जीवन (Life) में यदि कोई ऐसा है जो कर मुसीबत में आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलता है और आपको कभी भी किसी भी हाल में अकेला नहीं महसूस होने देता है तो आप सच में बहुत भाग्यशाली (Lucky) हैं. इस वीडियो में दिखाए गए पक्षी भी यही संदेश देते हैं कि मुसीबत में अपनों का साथ कभी नही छोड़ना चाहिए.


ऑनलाइन शेयर की गई इस छोटी सी क्लिप में दिखाए गए छोटे-छोटे दो पक्षी, आपको एक बड़ी सीख देते हैं. वीडियो में दो पक्षियों को एक तार पर बैठे देखा जा सकता है. मौसम बहुत खराब होता है और तेज आंधी के साथ बारिश भी होती रहती है. हवा इतनी तेज चल रही होती है कि दोनों गिरने लगते हैं लेकिन एक दूसरे के साथ की वजह से ये बचे रहते हैं. ये वीडियो एक सुंदर और दमदार संदेश देता है जिसे समझना सबके लिए बहुत जरूरी है.  


वीडियो देखें:


 






हम साथ साथ हैं


दो पक्षियों का एक हिंसक तूफान में एक-दूसरे की रक्षा करते हुए इस वीडियो को देखना यूजर्स के किए काफी रोचक रहा. ऑनलाइन वायरल क्लिप को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर पोस्ट किया है और 5 जुलाई को पोस्ट की गई इस क्लिप को इतनी जल्दी 1 मिलियन से अधिक व्यूज (1.1 million views)  मिल चुके हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'जिंदगी में चाहे कितने ही तूफान आ जाएं, जो सच में अपने होते हैं, वे एक साथ मजबूती से खड़े होते हैं."    


ये भी पढ़ें:


Watch: अपने चूजों को बचाने के लिए गिरगिट से भिड़ गई मां, फिर ऐसे सिखाया गिरगिट को सबक


Watch: ये पेंगुइन है बहुत फ्रेंडली, इस मजेदार वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे