Watch: मामूली सी बात पर बिल्लियों के बीच हुई हाथापाई, देखिए ये वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो बिल्लियों को मामूली सी बात पर हाथापाई करते देख सकते हैं.
![Watch: मामूली सी बात पर बिल्लियों के बीच हुई हाथापाई, देखिए ये वायरल वीडियो Two cats fighting over small issue video viral on social media Watch: मामूली सी बात पर बिल्लियों के बीच हुई हाथापाई, देखिए ये वायरल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/cb9f756ed576d348f2343b2500b5bcb7_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cat Fight Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना जानवरों के तरह-तरह वीडियो वायरल होते हैं. अधिकतर वीडियोज़ में जानवरों की क्यूट हरकतें ही दिखाई देती हैं. इनकी हरकतों पर सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स खूब प्यार लूटाते हैं. वहीं अगर बात जानवरों की वायरल वीडियोज़ (Viral Videos) की होगी तो इसमें पहले नंबर कुत्ते (Dogs) और बिल्ली (Cats) आते हैं. इनके वीडियोज़ को लोग ज्यादा पसंद करते हैं. आखिर इन दोनों जानवरों का इंसानों के साथ लगाव भी ज्यादा होता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए नए वीडियो में आप दो बिल्लियों को देख सकते हैं. इनकी एक हरकत ने इनको सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया है. इनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हर कोई इनके इस वीडियो को पसंद कर रहा है. चलिए अब ये जान लेते हैं कि आखिर ये वीडियो वायरल क्यों हुआ?
View this post on Instagram
मामूली सी बात और लड़ाई शुरू
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप दो पालतू बिल्लियों को देख सकते हैं. वीडियो में दिखाई देता है कि एक बिल्ली अपने खाने के पास खड़ी हुई है, तभी पीछे से दूसरी बिल्ली आती है और उसे पीछे से हाथ लगाती है. बस इतनी सी बात पर सारा बवाल शुरू होता है. खाने के पास खड़ी बिल्ली को दूसरी बिल्ली का हाथ लगाना रास नहीं आता और वो पीछे घूमते ही बिल्ली पर हमला कर देती है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मामूली सी बात पर दोनों बिल्लियों के बीच बवाल शुरू हो जाता है और बात हाथापाई तक पहुंच जाती है. अब बिल्लियों की इस लड़ाई में कौन जीता ये तो हमें नहीं मालूम, लेकिन सोशल मीडिया पर इस कैट फाइट को लोगों ने खूब पसंद किया है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर thearthlocus नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2.5 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो पर लोग लगातार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'अगर मैं बिल्ली होती तो.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'बिल्ली ने कहा- ये लड़ाई का समय है.'
ये भी पढ़ें- Viral Video: दीवार पर बैठे पक्षी के साथ हिरण ने की ऐसी शरारत, वीडियो देखकर होंगे हैरान
ये भी पढ़ें- Funny Video: पहले बच्चा गिरा और फिर उसकी मां, वीडियो देख हंसी से लोटपोट हो जाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)