Bengaluru: 7-8 आवारा कुत्तों के हमले में 2 बच्चे बुरी तरह घायल
Bengaluru में रविवार की रात हेसरघट्टा रोड पर अपने घरों के बाहर खेलते समय दो बच्चों का 7 से 8 कुत्तों ने पीछा किया और दोनों बच्चों को काट लिया. एक 3 साल का बच्चा है और दूसरा 5 साल का बच्चा है.
Trending News: उत्तरी बेंगलुरु के एजीबी लेआउट के दो बच्चे रविवार रात घायल हो गए, जब कुत्तों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया. जब बच्चों पर हमला हुआ तब वो अपने घरों के पास खेल रहे थे. घटना हेसरघट्टा रोड पर हुई. बच्चों की पहचान एजीबी लेआउट के निवासी रवि कुमार (3) और एच सूर्या (5) के रूप में हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि कुत्तों ने रवि को 10 बार, जबकि सूर्या को दो बार काटा है.
रवि के माता-पिता, बीरप्पा और चंद्रम्मा, यादगीर के दिहाड़ी मजदूर हैं और निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत हैं. दोनों बच्चे एक साथ निर्माण स्थल के पास खेल रहे थे तभी 7 से 8 कुत्तों का एक झुंड सड़क पर दौड़ता हुआ आया. वे कुत्ते एक दूसरे का पीछा करते हुए दौड़ रहे थे. तभी अचानक उन कुत्तों ने पहले रवि पर हमला करना शुरू कर दिया और उसे काट लिया. ये देखकर दूसरा लड़का सूर्या अपने घर की ओर भागा, लेकिन एक कुत्ता उसके पीछे दौड़ा और उसके पैर में काट लिया. जबकि दूसरे कुत्ते लगातार रवि पर हमला करते रहे. तभी रवि मां चंद्रम्मा कुत्तों को डराने के लिए बाहर दौड़ी. जिसके बाद कुत्ते वहां से भाग गए.
बीरप्पा और चंद्रम्मा फिर रवि को विक्टोरिया अस्पताल ले गए, जहां रवि के घावों को साफ किया गया और उसे इंजेक्शन दिया गया. घायल रवि के माता पिता ने उसकी तबियत की जानकारी देते हुए बताया कि रवि को सोमवार सुबह तक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कहा गया था कि हमले के बाद तीसरे दिन एक और इंजेक्शन के लिए उन्हें वापस आना होगा. वहीं पांच साल के बच्चे को पास के ही एक क्लिनिक में ले जाया गया जहां उसका इलाज किया गया.
आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ी
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि शहर के रिहायशी इलाकों में आवारा कुत्तों की संख्या में वृद्धि हुई है. कुछ स्थानीय लोगों ने मीडिया को यह भी बताया है कि कई निवासी इन कुत्तों को खाना खिलाते हैं, इसलिए वे वापस उन्हीं जगहों में आते रहते हैं.
कुत्तों से हैं सब परेशान
रिपोर्टों के अनुसार ये कुत्ते दिन के शुरुआती घंटों और देर रात में बाइकर्स का पीछा करके भी परेशान करते देखे गए हैं. कुछ ने तो यहां तक कहा कि कुत्तों द्वारा पीछा किए जाने के बाद डिलीवरी देने आए सर्विस कर्मचारियों को उनकी बाइक से नीचे गिरा दिया गया है. निवासियों ने इन मुद्दों के संबंध में बीबीएमपी अधिकारियों (BBMP) से भी संपर्क करने की कोशिश की है लेकिन अभी उनसे संपर्क नहीं बन पाया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: 10 करोड़ में बिकी दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल, जानिए क्या है इसमें खास