Kids Helping To Needy Woman: हमें बचपन से ही एक बात सिखाई जाती है कि हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए और किसी का भला करने से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए. हालांकि, कुछ लोग काफी मतलबी (Selfish) होते हैं और जरूरतमंद को देखने के बाद भी उसे अनदेखा कर देते हैं, लेकिन बच्चे तो मन के सच्चे होते हैं और उन्हें अपनी सीख याद रहती है.


हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको बच्चों और बड़ों के बीच का अंतर साफ दिखाई देगा. इस वीडियो में देखने को मिलेगा कि कैसे लोग मतलबी होते जा रहे हैं और बच्चे बड़ों को शिक्षा दे रहे हैं. 






सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक महिला को सड़क पर रेहड़ी को धक्का मारते देख सकते हैं. सड़क पर चढ़ाई है और रेहड़ी पर सामान भी रखा है, इसलिए महिला को काफी परेशानी हो रही है. इस महिला को बहुत से लोग देख भी रहे हैं, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आ रहा है.


बच्चों ने की महिला की मदद


आप आगे वीडियो में देखेंगे कि कैसे दो नन्हे बच्चे जो शायद स्कूल से लौट रहे होते हैं वो इस महिला की मदद के लिए आगे आते हैं. दोनों मिलकर महिला के साथ रेहड़ी को धक्का लगाते हैं और चढ़ाई पार करवा देते हैं. वाकई में इन्होंने जो किया है उसे कई लोगों को सीख जरूर मिलेगी.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Mahant Adityanth 2.0 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'आपकी डिग्री सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है, अगर वो आपके व्यवहार में ना दिखे तो.' 18 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 13 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन में लोग बच्चों की तारीफ कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Trending: एक या दो नहीं, चार चलती गाड़ियों के ऊपर से शख्स ने मारी बैकफ्लिप, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो


ये भी पढ़ें- Watch: दिव्यांग मालिक का 'सारथी' बना ये कुत्ता, व्हीलचेयर को लगाता है धक्का