Crocodile Fight Viral Video: जानवरों के बीच लड़ाई की बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हए हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें दो मगरमच्छ के बीच जबरदस्त लड़ाई हो रही है. मगरमच्छ को देखते ही लोगों में डर समा जाता है. चिड़ियाघर में भी मगरमच्छ जिस तरह के अचानक अपने मुंह खोलकर वार करता है उससे लोग कई बार सहम जाते है. पानी में इस जानवर का कोई जोड़ नहीं है. मगरमच्छ कुछ ही समय में दूसरे जानवर को मार सकता है. इस वीडियो में दो मगरमच्छ खूंखार तरीके से लड़ता नजर आ रहे हैं.


दो मगरमच्छ के बीच खौफनाक लड़ाई VIDEO


सोशल मीडिया इन दोनों मगरमच्छों की लड़ाई को खूब देखा जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि दो मगरमच्छ एक-दूसरे की जान के प्यासे हैं. तालाब के किनारे दो मगरमच्छों को इस तरह लड़ते देख आप डर जाएंगे. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मगरमच्छ दूसरे मगरमच्छ का पैर मुंह से दबा रहा है. वहीं दूसरा मगरमच्छ पहले मगरमच्छ का सिर अपने जबड़े में दबाने की कोशिश कर रहा है.






वीडियो में ऐसा लग रहा है जैसे दोनों एक-दूसरे की जान के प्यासे बने हुए हैं. इस दौरान पहला मगरमच्छ दूसरे मगरमच्छ के मुंह से अपना पैर निकालने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन वह असफल रहता है. दूसरा मगरमच्छ भी पहले मगरमच्छ के जबड़े से अपना सिर निकालने की कोशिश करता है, लेकिन वह भी असफल रहता है. इस दौरान दोनों खुद को एक-दूसरे से छुड़ाने के लिए छटपटाते भी नजर आ रहे हैं.


यूजर कर रहे कमेंट


इस वीडियो में एक मगरमच्छ छोटा तो दूसरा बड़ा नजर आ रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'यह कुत्ते की लड़ाई से बेहतर है'. सोशल मीडिया पर इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. बीते दिनों एक शख्स मगरमच्छ को पकड़ना चाहता था. उसी समय मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया. हालांकि तब किसी तरह उस शख्स की जान बची थी.


ये भी पढ़ें: Funny Video: सेल्फी के चक्कर में इस युवक की हुई जमकर कुटाई...टेक ऑफ कर रहे हेलीकॉप्टर के साथ ले रहा था फोटो