क्या आपके पास हैं चील सी नजर और लोमड़ी सा दिमाग? 10 सेकंड में छिपा हुआ नंबर खोज निकालिए
इस हैरान करने वाली छवि में दो छिपी हुई संख्याएं छिपी हुई हैं, जिन्हें उजागर किया जाना बाकी है. क्या आपको लगता है कि आप दूसरों की तुलना में दो अंकों की संख्या को जल्दी पहचान सकते हैं?

Optical Illusion: इंटरनेट पर एक ऑप्टिकल इल्यूजन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने अनगिनत लोगों को पूरी तरह से हैरान कर दिया है. चुनौती यह है कि काले और सफेद लाइनों वाली तस्वीर में छिपी संख्या को पहचानना है. उन सभी को पहचानना काफी मुश्किल है. क्या आप इसके लिए तैयार हैं? क्योंकि ये बेहद कठिन होने वाला है.
आपको कौन सी संख्या दिख रही है?" ट्विटर यूजर फिगेन ने एक्स पर एक ऑप्टिकल इल्यूजन शेयर करते हुए लिखा. इस हैरान करने वाली छवि में दो छिपी हुई संख्याएं छिपी हुई हैं, जिन्हें उजागर किया जाना बाकी है. क्या आपको लगता है कि आप दूसरों की तुलना में दो अंकों की संख्या को जल्दी पहचान सकते हैं? आपका समय अब शुरू होता है.
तस्वीर में छिपी संख्या पहचानिए
तस्वीर को आप ध्यान से देखिए और अपने गोल पर नजर रखिए. ये इतना भी मुश्किल नहीं है जितना आपको लग रहा है. बस देर है अपनी नजरों को संतुलित रखने की और दिमाग पर थोड़ा जोर डालने की. अकेले आंख इस ऑप्टिकल इल्यूजन को सॉल्व नहीं कर सकती. इसलिए बेहतर है कि दिल और दिमाग की भी सुनी जाए. वायरल तस्वीर में आपको दो अंकों वाली विषम संख्या खोजनी है जिसके लिए आपके पास केवल 10 सेकंड हैं. क्या आप कर पाए?
यह भी पढ़ें: ऑर्केस्ट्रा को देख दुल्हन को भूले दूल्हे राजा! कंट्रोल खोया, शर्म बेची और फिर जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो
ये रहा जवाब
अगर आप अब भी उस संख्या को नहीं खोज पाएं हैं तो फिक्रमंद मत होइए. यह रॉकेट साइंस नहीं है. आपका साथ देने के लिए हम यहां मौजूद हैं. वैसे भी आपका वक्त खत्म हो चुका है. आइए आपको इस तस्वीर का जवाब बताते हैं. दरअसल, इस तस्वीर में जो संख्या छिपी है वो है 17. गौर करने पर अब आपको भी वो दिखाई देने लगेगी. जिन लोगों ने खोज ली उन्हें बधाई और ना खोज पाने वाले लोगों के लिए ढेर सारी सांत्वना. इस पोस्ट को एक्स पर अब तक लाखों लोगों ने देखा है और सॉल्व करने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: कुंवारों संग खूबसूरत भाभी ने बीच सड़क जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देख दिलों पर चल जाएगा खंजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

