Watch: एक छड़ी को पकड़े दो कुत्तों ने चली ऐसी चाल, यूजर्स बोले- Branch Manager
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि दो कुत्ते एक ही छड़ी (Dogs with a Branch) को मुंह में दबाए, बिलकुल सटीक तालमेल बनाए चले जा रहे हैं.
Trending: कुत्तों (Dogs) की विभिन्न और विचित्र हरकतों को रिकॉर्ड करके अक्सर उनके मालिक ऑनलाइन अपलोड कर देते हैं जो सोशल मीडिया यूजर्स का जमकर मनोरंजन करते है. ऐसा ही एक बहुत क्यूट वीडियो दो कुत्तों का वायरल (Dogs Viral Video) हो रहा है जिसमें ये दोनों एक ही ब्रांच को लिए, एक जैसी चाल चलते नजर आ रहे हैं.
वीडियो को एक सिंपल से कैप्शन के साथ शेयर किया गया है जिसमें लिखा है कि, "ये दो कुत्ते एक छड़ी साझा करते हैं." ये छोटी सी क्लिप दो कुत्तों को दिखाने के लिए ओपन होती है जो लगभग एक जैसे दिखते हैं इतना ही नहीं ये दोनों एक जैसी चाल भी चलते हैं. एक बड़ी छड़ी को पकड़े हुए एक ही ताल में एक साथ चलते ये कुत्ते वीडियो में नजर आ रहे हैं.
वीडियो देखें:
Branch management team.. 😅 pic.twitter.com/YDxh3pQu7o
— Buitengebieden (@buitengebieden) August 11, 2022
ये वीडियो एक दिन पहले ही ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट "buitengebieden" से अपलोड किया गया है जो अक्सर ऐसे फनी वीडियो अपने पेज से शेयर करते रहता है. इस पेज के 1.4 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स हैं. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देखा चुके हैं और पसंद भी कर रहे हैं.
ये कुत्ते हैं ब्रांच मैनेजर!
वीडियो यूजर्स को इतना फनी लग रहा है कि वो खुद को इस पर कॉमेंट करने से नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में इस क्लिप को व्याख्या करते हुए लिखा है कि, "शाखा प्रबंधक और सहायक शाखा प्रबंधक." एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये दोनों कुत्ते (Two Dogs Video) साथ में कितने सुंदर लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: स्क्रब का मजा लेते कछुए को देखा क्या? बहुत दिलचस्प है ये वायरल वीडियो