कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई आपने कई बार देखी होगी. सोशल मीडिया पर ऐसी कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिसमें कुत्ते और बिल्ली की लड़ाई आम होती है. लेकिन, क्या आपने कभी कुत्ते और सांप की लड़ाई देखी? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दो कुत्तों और सांप की एक तरफा लड़ाई को देखा जा सकता है. जिसमें बाजी पूरी तरह से कुत्तों के पक्ष में रहती है.आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वायरल हो रहे वीडियो में.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक पार्क का है जिसमें दो कुत्ते एक सांप को बुरी तरह से घसीटते और दांतो से कुचलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक काले रंग के सांप को देखा जा सकता है जो दो कुत्तों के हमले में बुरी तरह से घायल हो चुका है. बावजूद इसके वो कुत्ते इस सांप को अपने अपने मुंह में दबा कर विपरित दिशा में खींचते हैं,जिससे सांप के दो टुकड़े हो जाते हैं. वीडियो को देखकर कई लोगों का गुस्सा भी वीडियो बनाने वाले के ऊपर फूट रहा है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स की प्रितिक्रियाएं भी अलग अलग है.
देखें वीडियो
लोगों की प्रतिक्रियाएं देखें
वीडियो को Only AnimalZ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 1 लाख 74 हजार लोगों द्वारा देखा जा चुका है.तो वहीं करीब 4 हजार लोगों द्वारा वीडियो को लाइक किया गया है. कई लोग इस पर अपने अपने कमेंट्स भी करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह बड़ा ही दुखद है मेरे पास शब्द बोलने को शब्द ही नहीं बचे हैं. एक और यूजर ने लिखा...वीडियो बनाने वाले को शर्म आनी चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यह मौत आने का सबसे बुरा तरीका है.बेचारा सांप.