Trending News: हम सभी में से ज्यादातर ने साल 2004 में आई एक फिल्म 'अराउंड द वर्ल्ड इन 80 डेज़' देखी ही होगी. जिसमें सभी के चहेते अभिनेता जैकी चैन ने एक चीनी चोर का किरदार निभाया था. यह फिल्म 80 दिनों के अंदर दुनिया का चक्कर लगाने की योजना पर बनाई गई थी. शुरू में इसे देख हर किसी ने एक कल्पना ही करार दिया था. फिलहाल दो दोस्तों ने इसे सच कर दिखाया है. इसके साथ ही हैरानी वाली बात यह है कि उन्होंने 81 साल की उम्र में इस कारनामे को कर दिखाया है.


जानकारी के अनुसार ऐली हैम्बी और सैंडी हेज़ेलिप नाम की दो दोस्तों ने दुनिया को हैरत में डालते हुए 80 साल की उम्र में दुनिया की सैर पूरी कर ली है. इन दिनों ऐली हैम्बी और सैंडी हेज़ेलिप एडवेंचर की दुनिया में सुर्खियां बटोरते हुए उम्र को पीछे छोड़ चुके हैं. बताया जा रहा है कि अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली दो दोस्त ने 81 साल से भी ज्यादा की उम्र में 80 दिनों के अंदर दुनिया की सैर कर रहे हैं. उनकी इस ट्रिप में भारत के कई एतिहासिक जगह भी शामिल रहे.






18 देशों की कर चुके हैं यात्रा


सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में दोनों दोस्तों को आगरा में ताजमहल के आगे देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्हें पुरानी दिल्ली में रिक्शा की सवारी के मजे लेते देखा गया. अपनी भारत यात्रा के दौरान वह राजस्थान के उदयपुर में कंकड़वा हवेली भी देखने पहुंची. एक जानकारी के अनुसार दोनों दोस्तों ने मिलकर सभी 7 महाद्वीपों में 18 देशों को एक्सप्लोर किया है. दुनिया की सैर के दौरान वह जाम्बिया, नेपाल, भारत, बाली, मिस्त्र, लंदन और जांजीबार का दौरा कर चुके हैं.


सोशल मीडिया पर छाए दोनों दोस्त


इंस्टाग्राम पर दोनों ही दोस्तों ने aroundtheworldat80 नाम का अकाउंट बनाया है. जिसमें वह अपने ट्रिप से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं. जहां उन्हें 21 हजार से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं. ताज महल के सामने ली गई अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि यह तस्वीर उनके गाइड ने ली थी. जिसके पास फोटोग्राफी का अच्छा तजुर्बा था, उन्होंने पोस्ट करते हुए बताया कि गाइड ने पानी की बोतल से थोड़ा पानी फर्श पर गिरा दिया, जिससे ताजमहल का प्रतिबिंब फोटो पर नजर आने लगा.


फिलहाल अब सोशल मीडिया पर इन दो दोस्तों के कारनामों की चर्चा हो रही है. यूजर्स का कहना है कि उन्होंने साबित कर दिया है कि कुछ खास या फिर एडवेंचर करने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखता है.


यह भी पढ़ेंः शरारती अंदाज में बच्ची ने सुनाई पत्नी पर कविता, वीडियो देख निकल पड़ेगी हंसी