Watch: रणथंभौर नेशनल पार्क में दो दिग्गजों की भिड़ंत, जीत के बाद टाइगर ने किया लेपर्ड का लंच
Summary: राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर और लेपर्ड की लड़ाई हुई जिसमें लेपर्ड मारा गया, बाद में टाइगर ने अपने शिकार का मांस खाया. अब ये वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.
Tiger viral video: राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नैशनल पार्क में एक बाघ ने एक तेंदुए का शिकार कर उसे मार गिराया. इस ख़बर के साथ ही इसका वीडियो भी काफ़ी वायरल हो गया है, क्योंकि वीडियो में दिखाया गया है की कैसे एक टाइगर शान से लेपर्ड का लंच कर रहा है. आपको बता दें कि रणथंभौर नेशनल पार्क में अक्सर ही बाघों के बीच भिडंत देखने को मिल जाती है लेकिन शायद ही कभी किसी टाइगर की लेपर्ड के साथ ये भिडंत देखने को मिली होगी.
वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हर्ष नरसिंहामूर्ति ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में बताया कि 2 जून को वो नेशनल पार्क में सफारी पर गए थे. उन्होंने आगे बताया की जैसे ही उनकी गाड़ी जोन 4 में घुसी उन्हें अपने सामने से एक टाइगर आता हुआ दिखाई दिया जो एक लेपर्ड का मांस खा रहा था. उन्होंने इस मौके को कैमरे में कैद कर लिया. वहां और भी पर्यटकों ने ये देखा और रोमांच से भर गए...पर्यटकों की भीड़ में से ही किसी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
आप भी देखें ये वीडियो
In the #Ranthambore National Park located in #SawaiMadhopur, a tiger killed a panther who entered his area... #Tiger killed Panther in just 15 seconds pic.twitter.com/xYxrspAsgS
— Abhishek Gautam (@GautamPolitical) June 3, 2022
नेशनल पार्क की रिपोर्ट्स की मानें तो ये टाइगर एक नर था जिसका नंबर T–120 बताया जा रहा है. अधिकारीयों की मानें तो लेपर्ड अपना शिकार ढूंढते हुए गलती से टाइगर के क्षेत्र में आ गया था, जहां दोनों में जमकर भिडंत हुई. बाद में बाघ ने तेंदुए को मार गिराया और उसके बाद बैठ कर आराम से उसके मांस का मजा लेने में लग गया. इस वीडियो को लोग ट्विटर पर काफी लाइक कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं- Watch: अमेरिका के मोंटाना में आई भीषण बाढ़, सैकड़ों घर हुए जलमग्न
ये भी पढ़ें- California के Zoo में गोरिल्ला के सामने अचानक पहुंचा आवारा कुत्ता, देखिए फिर क्या हुआ…