Emotional Viral Video: वर्तमान समय में पाकिस्तान में अनाज को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. गरीब जनता के पास अपना पेट भरने के लिए भी पैसे और अनाज नहीं हैं. फिलहाल समय रहते अनाज की बर्बादी करने वालों को समय पर नहीं रोका गया तो यहीं हालात किसी भी देश के हो सकते हैं. हम अक्सर अपने आस-पड़ोस में शादी ब्याह के मौकों पर अनाज की सबसे ज्यादा बर्बादी होते देखते हैं. जिससे किसी गरीब का पेट भरा जा सकता है.
अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों को भोजन की बर्बादी को रोकने के लिए अपील भी करते देखा जाता है. हाल ही में एक दिल को दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देख यूजर्स के दिल पिघल गए हैं और वह अब भविष्य में अनाज की बर्बादी को रोकने की बात करते नजर आ रहे हैं. दरअसल वीडियो में दो गरीब बच्चों को शादी में लोगों का बचा हुआ खाना प्लेट से समेट कर उसे इकट्ठा करते देखा जा रहा है.
बचे हुए खाने को बटोर रहे बच्चे
वायरल हो रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर jass__u.s.a नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में दो बच्चियों को शादी समारोह में मेहमानों के खाना खाने के बाद टेबल पर रखी हुई प्लेट में पड़ा हुआ जूठा खाना समेटते देखा जा रहा है. बच्चियां लोगों के बचे और बर्बाद किए हुए खाने को खुद के खाने के लिए इकट्ठा करते नजर आ रही हैं. जिसे देख यूजर्स का दिल दर्द से भर गया है.
वीडियो देख पिघला दिल
यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 1.5 मिलियन तकरीबन 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और एक लाख 48 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार इस तरह से खाने की बर्बादी को रोकने की अपील कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि हमारे समाज में इस तरह की भी गरीबी है, जिसे देख पाना बेहद मुश्किल हो जाता है.
यह भी पढ़ेंः एक साल की बच्ची के दिमाग में पल रहा भ्रूण, कमर से लेकर हड्डियां तक हो गईं विकसित