Video: 'रंग लगा दे रे...' गाने पर मेट्रो में लड़कियों ने ऐसे लगाया रंग, पब्लिक बोली- 'गिरफ्तार कर लो'
Viral Video: दो लड़कियां दिल्ली मेट्रो में 'रंग लगा दे रे' गाने पर होली खेलते हुए अश्लील डांस करती नजर आ रही है. दोनों मेट्रो के फर्श पर बैठी हुई है, और एक दूसरे को रंग लगा रही है.
Trending Video: होली आने वाली है, ऐसे में लोग अपने अपने तरीके से प्री होली सेलिब्रेशन करते नजर आ रहे हैं. कई लोग होली आने के कुछ दिन पहले से ही होली खेलने लग जाते हैं. लेकिन कई बार लोगों के होली खेलने का तरीका इतना बेकार होता है कि लोगों को यह सब देखकर गुस्सा आ जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां दिल्ली मेट्रो में होली खेलती नजर आ रही हैं. दोनों लड़कियों ने होली खेलते हुए "रंग लगा दे रे" गाने पर अश्लील डांस भी करती दिख रही है. यह सोशल मीडिया यूजर्स दोनों लड़कियों पर भड़क उठे. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद की सदस्य और बीजेपी की करीबी साध्वी प्राची ने खुद इस वीडियो को शेयर कर पुलिस से इन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दो लड़कियां दिल्ली मेट्रो में "रंग लगा दे रे" गाने पर होली खेलते हुए अश्लील डांस करती नजर आ रही है. दोनों मेट्रो के फर्श पर बैठी हुई है, और एक दूसरे को रंग लगा रही है. लड़कियों के डांस करने का तरीका अश्लील लग रहा है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं. और दोनों लड़कियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.
देखें वीडियो
Hello @DelhiPolice
— Sadhvi Prachi (मोदी का परिवार) (@Sadhvi_prachi) March 23, 2024
Arrest them and set example for others.
Stop obscenity 😠 pic.twitter.com/H6NA7DhQpA
वीडियो को @Sadhvi_prachi के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 5 लाख 65 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं करीब 10 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. कई लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इन दोनों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...क्या बकवास बाजी है ये सब. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...होली का मजाक बना रखा है इन लोगों ने.
यह भी पढ़ें: Video: दोनों हाथ नहीं है, फिर भी मोटरसाइकिल चलाने महारत रखता है ये शख्स..देखें वीडियो