Trending Video: दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है, यह आवाज सुनते ही लोगों के मन में जो तस्वीर बनती है वो है फुल ऑन ड्रामा. यानी अगर दिल्ली मेट्रो की बात आए और ड्रामा न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. पिछले कुछ सालों से दिल्ली मेट्रो ने अपनी यही पहचान बनाई है. ऐसे में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लड़कियों ने दिल्ली मेट्रो को ही ब्यूटीपार्लर बना लिया है.
मेकअप करती दिखी लड़कियां
दिल्ली मेट्रो में अजीब लोगों और नमूनों की कोई कमी नहीं है, कई बार मेट्रो में लोग अजीब अजीब हरकतें करने लग जाते हैं, ऐसे में अब सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल, मेट्रो में दो लड़कियां सीट पर बैठी ऐसे मेकअप कर रही है जैसे यह मेट्रो नहीं ब्यूटीपार्लर हो. लड़कियों के साथ 3 भारी भरकम बैग हैं और देखने से लग रहा है कि वो कहीं दूर से सफर करके आ रही है, लेकिन थकान हो, बाढ़ आए, बादल फटे, कयामत आए, हमें क्या, हमें तो मेकअप करना है तो करना है.
देखें वीडियो
मेकअप किट मुफ्त कराओ
वीडियो के वायरल होने के बाद से अब तक 39 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, ऐसे में यूजर्स ने मेकअप करती दीदीयों के लिए कहा कि इनके लिए मेकअप किट मुफ्त कराओ, जब काउंटर से मेट्रो का टिकट मिले तो उसके साथ एक आईलाइनर और फाउंडेशन मुफ्त मिलना चाहिए. वहीं कुछ और यूजर्स ने लड़कियों का पक्ष लेते हुए कहा कि वे इसमें गलत क्या कर रही है, घर की भागदौड़ के बाद यही एक ऐसा समय उन्हें मिलता है जहां वे मेकअप कर पाती हैं.
इससे पहले भी वायरल हुए हैं वीडियो
दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के अंदर वीडियो और रील बनाने का चलन बढ़ रहा है, ताकि बड़ी संख्या में व्यूज और लाइक्स मिल सकें। इसे ध्यान में रखते हुए, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अनियंत्रित यात्रियों के बारे में ट्विटर पर एक चुटीला पोस्ट शेयर किया। मीम में दिखाया गया है कि कैसे माइग्रेन, उच्च रक्तचाप और तनाव के कारण सिरदर्द होता है। लेकिन आखिरी तस्वीर में एक व्यक्ति को पूरे सिर में दर्द होता हुआ दिखाया गया है, जिसमें लिखा है, "जब आप मेट्रो में किसी को नाचते हुए देखते हैं।"
डीएमआरसी द्वारा शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "मेट्रो में यात्रा करें, परेशानी न करें।"
यह भी पढ़ें: पूजा खेडकर की मां का एक और वीडियो हुआ वायरल, अबकी बार पुलिस अधिकारियों से की जमकर बहस