कॉलेज कैंपस इन दिनों पढ़ाई से ज्यादा लड़ाई के अड्डे बन गए हैं. पहले गुटबाजी और गैंगवार केवल लड़कों तक ही सीमित था, लेकिन अब इसकी चिंगारी लड़कियों के ग्रुप तक भी आ पहुंची है. जी हां, आए दिन सोशल मीडिया पर लड़कियों की लड़ाई और दंगल के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ये झगड़े कभी आपसी कलह को लेकर होते हैं तो कभी बॉयफ्रेंड के चक्कर में. इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है उसे देखने के बाद आप अपना माथा पीट लेंगे, क्योंकि कॉलेज कैंपस में एक-दूसरे के खून की प्यासी बनीं इन पापा की परियों का दिल एक-दूसरे के बालों पर ऐसा आया कि छोड़ने को तैयार ही नहीं है.
आपस में भिड़ गईं पापा की परियां
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रेटर नोएडा की एक नामी यूनिवर्सिटी के कैंपस में दो लड़कियां एक-दूसरे के बाल नोचती दिखाई दे रही हैं. यह लड़ाई दोनों के बीच एक छोटी सी बहस से शुरू हुई और बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक आ पहुंची, जिसके बाद दोनों नें एक दूसरे को जमीन पर पटक-पटक कर मारा, बाल नोचे और यहां तक कि कपड़े फाड़ने की भी कोशिश की. वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर पड़ी लड़की बाल खिंचने पर दर्द से कराहते हुए जान छुड़ाने के लिए चीख रही है, लेकिन उस पर हमला कर रही लड़की लगातार गालों पर चांटे बरसाए जा रही है.
लोग देखते रहे तमाशा
वीडियो में लोग पास खड़े होकर लड़कियों की लड़ाई का ऐसे तमाशा देख रहे हैं जैसे कोई दंगल चल रहा हो. लोग आसपास खड़े लड़कियों के दंगल का वीडियो निकाल रहे हैं. पापा की परियां भी आपस में लड़ाई करने में इतनी व्यस्त हैं कि उन्हें कोई खोज खबर भी नहीं है. अब ये लड़ाई किस बात को लेकर हुई इसकी कोई स्पष्ट जानकारी तो नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर मजे जरूर लेते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद से अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....क्या जमाना आ गया है, लोगों को मां बाप की इज्जत भी प्यारी नहीं है. एक और यूजर ने लिखा....बाप बेचारा सोच रहा होगा कि बेटी पढ़ने गई है, और यहां बेटी बॉयफ्रेंड के लिए झगड़ा कर रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पापा की परियां है, गार्ड का डंडा देख अभी उड़ जाएंगी.
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल