Video: 'चालान भरने के नहीं हैं पैसे...', पुलिस के एक्शन पर बोलीं स्कूटी पर चढ़कर रील बनाने वाली लड़कियां
Trending News: दिल्ली मेट्रो और सड़क पर रील बनाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी का 33 हजार रुपये का चालान काटा. साथ ही एक लड़का और दो लड़कियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया.
Two Girls Intimate Video On Scooty: बीच सड़क पर रील्स बनाना और स्टंट करना लड़कियों को महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर इन दो लड़कियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लड़कियों ने पहले दिल्ली मेट्रो में रील बनाया और फिर बीच सड़क पर अश्लील हरकतें करती नजर आईं. इतना ही नहीं, उन्होंने बाइक पर स्टंटबाजी भी की, जिसके बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उसपर कार्रवाई कर दी. ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी का 33 हजार रुपये का चालान काट दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी का 80 हजार रुपये का चालान काटा. साथ ही एक लड़का और दो लड़कियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया. लड़कियों ने आज तक को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि उनका नाम प्रीति मौर्या और विनीता है. स्कूटी चलाने वाले लड़के का नाम पीयूष है. लड़कियों ने कहा कि रील वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया और FIR दर्ज करने की बात कही.
उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई-चालान (जुर्माना 33000/- रुपए) की कार्यवाही की गई है।
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) March 25, 2024
यातायात हेल्पलाइन नं0- 9971009001 pic.twitter.com/8iOBgEESgW
"हमारे पास देने के लिए इतने पैसे नहीं"
लड़कियों ने कहा कि हमारे पास देने के लिए इतने पैसे नहीं हैं. मैं सबसे माफी मांगती हूं. प्लीज मेरा चालान कम कर दीजिए. हमारा मक़सद लोगों को परेशान करना नहीं था. लोग कह रहे हैं कि हमारा मेट्रो वाला रील अश्लील है, लेकिन हम दोनों दोस्तों ने खुशी से ये वीडियो बनाया था.
#HoliCelebration@uptrafficpolice @Uppolice @dtptraffic
— Shiekh Mohd Aqib (@Mohd_Aqib9) March 25, 2024
गाड़ी नंबर - (UP16C - X0866)
बिना हेलमेट इए ड्राइविंग ट्रिपिंलिंग और स्टंट किया जा रहा है आपसे अनुरोध है इन लोगो पर करएवाही करें @zoo_bear @WasimAkramTyagi @007AliSohrab pic.twitter.com/FpJXzGWtfr
लोगों से मांगी माफी
प्रीति और विनीता ने माफ़ी मांगते हुए कहा, "अगर लोगों को हमारे वीडियो से बुरा लगा है तो हम ऐसी वीडियो अब नहीं बनाएंगे. हम वैसे ही वीडियो बनाएंगे जैसे लोगों को अच्छे लगते हैं. हमें प्यार करिए और सपोर्ट करिए."
ये भी पढ़ें-
Viral Video: हो-हल्ला और हूटिंग, वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर महिला पर लड़कों ने उड़ेला पानी