छोटी लड़कियों ने किया "मेरे सपनों की रानी" पर जबरदस्त डांस, Video में दिखा धांसू एक्सप्रेशन
Viral Dance Video: वायरल वीडियो में दो छोटी लड़कियों को राजेश खन्ना के फेमस गाने 'मेरे सपनों की रानी' पर गजब का डांस करते हुए देखा गया है. डांस करते समय इनके एक्सप्रेशन देखने लायक हैं.
![छोटी लड़कियों ने किया two girls kids dance on Rajesh Khanna Song Mere Sapno ki Rani winning internet users viral video on social media छोटी लड़कियों ने किया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/f14d55fbb217b421bda3d935016f580e1663847458396452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Girls Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो छाए रहते हैं. इसमें बच्चों के डांस वीडियो (Kids Dance Video) बहुत ज्यादा पसंद किए जाते है जिसकी वजह से ये वायरल भी तेजी से होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो दो छोटी लड़कियों के डांस का वायरल हुआ है जिसमें इनके डांस और एक्सप्रेशन देखकर आप दंग रह जाएंगे.
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की फिल्म "आराधना" के चर्चित गाने 'मेरे सपनों की रानी' में थिरकती दो छोटी बच्चियों का एक दिल छू लेने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में इनके डांस मूव्स के साथ इनके एक्सप्रेशन आपको इस वीडियो को बार बार देखने पर मजबूर कर देंगे.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल हुआ डांस वीडियो
इस डांस वीडियो (Dance Video) को रमेश भंडारी छेत्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसके साथ ही कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि, "सुपर किड्स" बच्चियों के डांस को देखने के बाद ये कैप्शन उन पर बिलकुल सटीक बैठता है. शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये संख्या लगातार बढ़ ही रही है. इन दोनों बच्चियों के डांस (Girls Dance) के साथ-साथ एक्सप्रेशन ने लोगों को बहुत प्रभावित किया है.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: डिग्री लेने पहुंचे स्टूडेंट पर भी चढ़ा काला चश्मा का फीवर, स्टेज पर कर दी ये हरकत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)