मेट्रो में लड़कियों ने किया अश्लील डांस, वीडियो बना रहे शख्स की हो गई पिटाई!
Viral Video: हाल ही का ताजा वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जी हां, हाल ही में एक मेट्रो ट्रेन में दो लड़कियां अश्लील स्टेप्स के साथ मेट्रो में डांस करती दिखाई दे रही है.
Trending Video: मेट्रो इन दिनों छपरियों का अड्डा बनती जा रही है. दुनिया की सारी अजीब चीजें फिर चाहे वो इंटीमेट होना हो, या फिर लात घूंसे हो या फिर भीख मांगना हो ये सब आजकल मेट्रो में दिखना आम बात हो गई है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लड़कियों को कू कू मुर्गा डांस गाने पर डांस करते हुए दिखाया गया है. अब ऐसे में दावा किया जा रहा है कि इन लड़कियों की छिपकर वीडियो बनाने वाले एक शख्स की पिटाई भी कर दी गई. बहरहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
मेट्रो में डांस करती दिखी दो लड़कियां
मेट्रो ट्रेन को सफर करने के लिए सबसे सेफ और अच्छा साधन माना जाता है, हालांकि इन दिनों मेट्रो दूसरे कारणों को लेकर भी चर्चा में है जो कि काफी ज्यादा अजीब है. मेट्रो में आए दिन रील बनाने वाले और छपरी अपने अजीब रवैये से लोगों को परेशान करते रहते हैं, हालांकि यह परेशानी मानसिक होती है और लोगों को इससे निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. डांस, रील बनाने वाले लोग कर रहे होते हैं और शर्म यात्रियों का आ रही होती है. हाल ही में कई लोगों के अजीब और विचित्र डांस सामने आए हैं जिनमें से हाल ही का ताजा वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जी हां, हाल ही में एक मेट्रो ट्रेन में दो लड़कियां अश्लील स्टेप्स के साथ मेट्रो में डांस करती दिखाई दे रही है.
View this post on Instagram
मस्ती, आइटम डांस और ड्रामा... वीडियो में है सब कुछ
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो लड़कियां कू कू मुर्गा डांस गाने पर थिरकती दिखाई दे रही थी और मेट्रो में लोग इन लड़कियों का छिप कर वीडियो बना रहे थे. तभी सीट पर बैठे इन लड़कियों के एक साथी ने किसी शख्स को वीडियो फिल्माते हुए देख लिया जिसके बाद वो लड़का भड़क उठा और उसने वीडियो बना रहे शख्स के साथ बदतमीजी शुरू कर दी. लड़के ने शख्स के हाथ से मोबाइल भी छीन लिया, जिसके बाद वीडियो वहीं खत्म हो गया. कुल मिलाकर इस वीडियो में मस्ती, डांस, मसाला और ड्रामा सब देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल
यूजर्स ने लगाई जमकर लताड़
हाल ही में कई लोगों के अजीब और विचित्र डांस सामने आए हैं जिनमें से हाल ही का ताजा वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं जो कि मेट्रो में डांस करने का लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं. अश्लील डांस से लेकर उछल कूद तक सभी गतिविधियां मेट्रो में ही होती है. जिसके वायरल होने के बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ये डांसर यहां क्यों नाच कर रही हैं. एक और यूजर ने लिखा....इस तरह की अश्लील हरकतों पर प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ये रील पुत्रों को आखिर कब सबक सिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल