Viral Video: कुत्तों का क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल, वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप
Viral Dogs Video: इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि दो गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते अपनी पूंछ को अलग-अलग तरीकों से एक साथ हिलाते हैं जिसे वीडियो बनाने वाले ने विभिन्न नाम भी दिया है.

Trending Dogs Video: सोशल मीडिया पर जानवरों में कुत्तों के वीडियो को सबसे अधिक पसंद किया जाता है क्योंकि इनकी हरकतें बहुत मजेदार होती हैं और दूसरा ये इंसान के सबसे करीब माने जाते हैं. यही कारण है कि कुत्तों के वीडियो वायरल (Dogs viral video) भी बड़ी तेज़ी से होते हैं. कुत्ते पालने वाले अपने पालतू की दिनचर्या या मजेदार हरकतों के वीडियो अक्सर ऑनलाइन अपलोड करते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें दो कुत्तों के तालमेल को दिखाया गया है.
वीडियो की शुरुआत गोल्डन रिट्रीवर कुत्तों के एक अद्भुत जोड़े से होती है जो विभिन्न प्रकार के सिंक्रनाइज़ टेल वैग्स से करते नजर आते हैं मतलब ये दोनों एक साथ अपनी पूंछ एक ही तरीके से हिलाते वीडियो में दिखाई देते हैं जो देखने में बहुत दिलचस्प और मजेदार लगता है. वीडियो में डाले गए टेक्स्ट से ये और भी ज्यादा मजेदार बन जाता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
मजेदार है ये वीडियो
इस रोचक वीडियो को इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है जो लिज़ी और एली नाम के इन दो गोल्डन रिट्रीवर कुत्तों के लिए बनाया गया है जिसमें इन दोनों कुत्तों की दैनिक दिनचर्या के अनेकों वीडियो देखने को मिल जायेंगे. इस अनोखे वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, “आपका पसंदीदा कौन सा है? यह मेरे लिए सिंक्रोनाइज्ड फेदर डस्टर है. हमेशा शुद्ध आनंद और एक सेरोटोनिन बूस्ट देते हैं."
वायरल हुआ वीडियो
7 सितंबर को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 2.20 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लाखों व्यूज के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स भी आए हैं और कई यूजर्स ने इसके कमेंट बॉक्स को ढेर सारे दिल और हंसी वाले इमोजी से भर दिया है.
ये भी पढ़ें:
मगरमच्छ के मुंह से मुंह लगाकर शख्स ने निकाला पत्ता और फिर मजे से ली सेल्फी, Video देखिए
Funny Video: आदमी का बैग खोलकर चोरी करता दिखा एक बंदर, वीडियो देखकर हंसी नहीं रुकेगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

