मस्जिद हो या कोई और इबादतगाह, यहां पर इंसान शांति के लिए आता है. मस्जिद में अक्सर आपने नमाज होती देखी होगी, लेकिन क्या कभी मस्जिद में दे दना दन होते देखा? जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो मुरादाबाद की एक मस्जिद का बताया जा रहा है जहां पर नमाज पढ़ने आए नमाजी आपस में भिड़ गए और फिर उनके बीच शुरू हुआ युद्ध जो बेल्ट, लाठी और डंडों से लड़ा गया. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.


जुम्मे की नमाज पढ़ने आए नमाजी आपस में भिड़ गए!


मस्जिद में हुआ यह घटनाक्रम वीडियो के आधार पर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज का बताया जा रहा है, जहां जुम्मे की नमाज अदा करने आए कुछ लोगों की आपस में  कहासुनी हो जाने के बाद मस्जिद जंग का मैदान बन गई. सिरों पर टोपी लगाए नमाजी हाथ में बेल्ट और लाठी डंडे लिए एक दूसरे के ऊपर बेरहमी से हमला कर रहे हैं. वीडियो में कई लोगों के कपड़े लड़ाई के कारण फट भी गए हैं. करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. फिलहाल झगड़े के पीछे का कारण सामने नहीं आया है.






मुरादाबाद के पाकबाड़ा की बड़ी मस्जिद का बताया जा रहा मामला


मीडिया रिपोर्ट की मानें तो लोग जुम्मे के दिन मस्जिद में नमाज अदा करने आए थे, लेकिन देखते ही देखते दुआ में उठने वाले हाथ कब इंसानों पर उठने लगे पता ही नहीं चला. इसके बाद हाथों में बेल्ट और डंडे भी आ गए. मारपीट का दौर दोनों गुटों में काफी देर तक चलता रहा. मामला मुरादाबाद के पाकबाड़ा थाना इलाके के उमरी पुर गांव की बड़ी मस्जिद का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में लोग अलग-अलग ग्रुप बनाकर लड़ रहे हैं और एक दूसरे को उठा उठा कर पटक रहे हैं.


मस्जिद में अशांति फैलाने वालों को जेल में डालो, बोले यूजर्स


वीडियो को viralinsects नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों बार देखा जा चुका है. यूजर्स का कहना है कि मस्जिद को तो कम से कम इस लड़ाई झगड़ों से दूर रखना चाहिए. कई सारे यूजर्स का कहना है कि इन लोगों को पकड़ कर जेल की सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए जो इस तरह से मस्जिद में अशांति फैलाते हैं.


यह भी पढ़ें: पूरे दिन में सिर्फ 30 मिनट सोता है ये शख्स, वजह जानकर अपना सिर पीटने लगेंगे आप- मामला जमकर हो रहा वायरल