Trending Kids Video: अच्छे और नेक काम करने के लिए बस लगन होनी चाहिए और दिल साफ होना चाहिए. नेकी के काम करने वाले लोग ये नहीं देखते कि कोई उनको देख रहा है कि नहीं, बल्कि वो बस अपने अच्छे कर्मों को अंजाम देना जानते है. वायरल हो रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो में आप देखेंगे कि दो बच्चे कैसे बीच सड़क में खुले पड़े एक मैनहोल को चारों तरफ से कवर कर देते हैं ताकि कोई किसी हादसे का शिकार न हो सके. सोशल मीडिया यूजर्स इन बच्चों की खूब तारीफ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि एक मेन सड़क पर खुले मैनहोल को कवर करते हुए दो बच्चें नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी अवनीश शरण ने पोस्ट किया है, जो अब सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है.
वीडियो देखिए:
बच्चों ने किया नेक काम
वीडियो में, दो बच्चों को सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है, तभी उन्हें एक खुला मैनहोल दिखाई देता है. ये क्लिप सीसीटीवी फुटेज से ली गई है. ये दोनों बच्चे उसके पास से गुजर जाने के बजाय, पास से ही पत्थरों के बड़े-बड़े टुकड़े लाकर, मैनहोल के चारों ओर बिछा देते हैं, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टाला जा सके. ये बच्चे चाहते तो इस खुले मैनहोल को नजरअंदाज करके बगल से निकल भी सकते थे, लेकिन उन्होंने इत्ती काम उम्र में इतनी बड़ी समझदारी दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया. अब सभी इन बच्चों की जमकर बढाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: