(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फर्राटेदार हिंदी और बांग्ला बोलते कोरियन हुए वायरल, लोग बोले- 'इनका आधार कार्ड बनवाओ'
Korean Content Creators Viral Video: एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कोरिया के दो कंटेंट क्रिएटर भारतीय भाषाओं में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
Korean Content Creators Viral Video: कोई किसी चीज को शुरू करे और फिर उसके बाद वह चीज बार-बार दोहराई जाने लगे, तो सोशल मीडिया की भाषा में उस चीज को ट्रेंड कहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों विदेशियों का भारतीय भाषाओं में बात करने का ट्रेंड चल रहा है.
आपने सोशल मीडिया पर विदेश के ऐसे बहुत से कंटेंट क्रिएटर देखे होंगे. जो भारतीय भाषाओं में बात करते हुए दिख जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें कोरिया के दो कंटेंट क्रिएटर भारतीय भाषाओं में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. एक बांग्ला में बात कर रहा है तो वहीं दूसरा हिंदी में.
हिंदी और बांग्ला में बात करते दिखे कोरियन क्रिएटर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कोरिया के दो कंटेंट क्रिएटर दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही भारत में काफी फेमस हैं. इस वीडियो में लूना योगिनी के नाम से जाने जाने वाली साउथ कोरिया की महिला दासोम हर और साउथ कोरिया के येचन सी. ली नजर आ रहे हैं. लूना हिंदी भाषा के साथ-साथ बंगाली भाषा में भी पकड़ रखती हैं.
तो वही हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी में भी माहिर हैं. इस वीडियो में दोनों ही एक दूसरे से बात करते हो नजर आ रहे हैं. लूना ली से बांग्ला में कुछ सवाल पूछती हैं. जिनका जवाब ली हिंदी में देते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों के बीच इस मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर लूना ने अपने आधिकारिक अकाउंट @lunayogini.official से पोस्ट किया है. वीडियो को अब तक 18 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'दो कोरियन हिंदी और बंगाली में बात करते हो कितने क्यूट लग रहे हैं.'
एक और यूजर ने कमेंट किया है 'आधार कार्ड बनवाओ कोई इनका यार.' एक अन्य यूजर ने लिखा है ' ऐसा लग रहा है जैसे दोनों जमशेदपुर में बैठे हो.' एक और यूजर ने लिखा है 'विकास यही है.. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दो कोरियाई लोगों को एक दूसरे से भारतीय भाषाओं में बात करते देखूंगा.'
यह भी पढ़ें: Horse Dance Viral Video: घोड़े के साथ आदमी ने किया खतरनाक डांस, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो