Gym में भिड़ गईं दो लेडीज़, पहले मैं-पहले मैं..के चक्कर में नोंचा एक दूसरे का बाल, Video वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो एक जिम का है. यहां जिम इक्विपमेंट पर पहले एक्सरसाइज करने की होड़ में दो महिलाएं आपस में लड़ती नजर आ रही हैं.
![Gym में भिड़ गईं दो लेडीज़, पहले मैं-पहले मैं..के चक्कर में नोंचा एक दूसरे का बाल, Video वायरल two ladies fight with pulling hair of each other during workout in Gym for an equipment viral video on social media Gym में भिड़ गईं दो लेडीज़, पहले मैं-पहले मैं..के चक्कर में नोंचा एक दूसरे का बाल, Video वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/e1faad9576819108104781235fafde181665564673807452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Ladies Fight In Gym Video: जिम में वर्कआउट (Workout in Gym) करते समय वहां अन्य लोग भी मौजूद होते हैं जो बारी-बारी से अलग-अलग इक्विपमेंट पर एक्सरसाइज करते हैं. चूंकि सबको ज्यादातर हर इक्विपमेंट पर वर्कआउट करना होता है इसीलिए यहां एक दूसरे से तालमेल बनाकर चलना बहुत जरूरी होता है. इंटरनेट पर जिम वर्कआउट के समय का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक इक्विपमेंट पर पहले वर्कआउट करने के लिए दो महिलाएं आपस में लड़ती हुई नजर आ रही हैं.
ट्विटर पर शेयर ये वीडियो जिम (Gym viral video) के सीसीटीवी फुटेज से लिया गया है. दरअसल जिम वर्कआउट एक बदसूरत लड़ाई में तब बदल जाता है जब दो महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचकर लड़ने लगती हैं. वो तो गनीमत होती है कि वहां मौजूद दो अन्य महिलाएं लड़ाई को तोड़ने के लिए आगे आती हैं और उन्हें एक-दूसरे से दूर करती हैं ताकि लड़ाई खत्म हो सकें.
वीडियो देखिए:
Kalesh Inside GYM for Smith Machine pic.twitter.com/KXy6v9UyWj
— r/Bahar Ke Kalesh (@Baharkekalesh) October 9, 2022
क्या था लड़ाई का कारण
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस क्लिप में एक महिला को चुपके से जिम इक्विपमेंट को हथियाते दिखाया गया है जबकि एक महिला पहले से वहां लाइन में खड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. चूंकि ये महिला खुद वहां पहले से मौजूद थी तो इक्विपमेंट खाली होते ही उसकी ओर जैसे ही बढ़ती है, वैसे ही एक अन्य महिला आकर उस पर अपना कब्जा जमा लेती है. इसी वजह से दोनों एक दूसरे से भिड़ जाती हैं. इनकी इस फाइट का वीडियो ऑनलाइन वायरल (Fight Viral Video) है.
ये भी पढ़ें:
Viral Post: कस्टमर को Domino’s Pizza में मिले कांच के टुकड़े, कंपनी ने दिए जांच के आदेश
Funny Video: डांस कर रहा है या कोई भूत चढ़ा है..! लड़के के अजीबोगरीब डांस को देखकर आप यही सोचेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)