Trending Leopard Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं जिन्हें देखकर इन जानवरों की कुछ दैनिक दिनचर्या के बारे में लोगों को पता चलता रहता है. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल भी हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो तेंदुए का वायरल हुआ है जिसमें उसे एक नारियल के पेड़ पर चढ़ते और उतरते नोटिस किया गया है जिसे अंत तक देखने पर पता चलता है कि दरअसल ये दूसरे तेंदुए के डर की वजह से ऐसा कर रहा है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कस्वां ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक तेंदुआ नारियल के पेड़ पर चढ़ता-उतरता दिखाई दे रहा है. दरअसल इसके पीछे दूसरा तेंदुआ पड़ा होता है जिससे बचने के लिए वो ऐसा करता है. हालांकि, बाद में दूसरा तेंदुआ भी इसको दौड़ाते हुए नारियल के पेड़ पर चढ़ जाता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल स्तब्ध कर दिया है.
वीडियो देखिए:
भारतीय वन सेवा अधिकारी परवीन कस्वां ने ट्विटर पर पोस्ट किया और इसके कैप्शन में लिखा है कि,"इन बिल्लियों की चपलता को देखो. Somewhere from MH via WhatsApp. इसलिए भारत में तेंदुए सर्वव्यापी हैं." तेंदुए के इस वीडियो को 85k से अधिक बार देखा जा चुका है वहीं 3570 यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
और क्या लिखा आईएफएस अधिकारी ने
आईएफएस अधिकारी ने बाद के एक और ट्वीट में लिखा कि, "तेंदुए फुर्तीले होते हैं और सभी प्रकार की जगहों के अनुकूल हो सकते हैं. राजस्थान की चट्टानी और शुष्क पहाड़ियों से लेकर उत्तर पूर्व के उच्च वन तक. बॉम्बे और गुड़गांव जैसे शहरों से लेकर हिमालय की मानव रहित भूमि तक. इनका भोजन क्षेत्र भी विस्तृत है. मजबूत और फुर्तीला.मेरी राय में बिल्लियों के लिए सबसे अनुकूल." उन्होंने आगे लिखा है कि, "वे चाय बागानों और गन्ने के खेतों में बहुत मौजूद हैं. चाय के बागान उनकी पसंदीदा जगहों में से एक हैं. आसान खाना. छाया और प्राकृतिक वास. यहां वो शावकों को बहुत आसानी से पाल सकते हैं. शानदार जीव."
ये भी पढ़ें:
हाथी के छेड़ते ही दुम दबाकर भागी शेरनी, Video देखकर हंसी नहीं रुकेगी
Viral Video: सांप के डर से इंसान ही नहीं जानवर भी उछल जाते हैं, नहीं यकीन तो वीडियो देखिए