Trending News : अगर जंगल में दूर से भी शेर दिख जाए तो आदमी डर जाता है. सोचिए अगर यह शेर एयरपोर्ट में आ जाए तो क्या होगा. सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. सिंगापुर के एयरपोर्ट पर रविवार को अचानक 2 शेर आ गए, यह देख वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.


क्या है मामला


सिंगापुर की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर विदेश से लाए गए 2 शेर अपने पिंजरे से निकलकर बाहर आ गए. वहां लोगों की नजर जैसे ही शेर पर पड़ी तो उनकी हवा खराब हो गई. एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बन गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कोई अपनी सलामती के लिए दुआ मांगने लगा. कुछ लोग इधर-उधर छिपने लगे. वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी शेर की खबर मिलते ही एक्टिव हो गई और एक टीम को मामला संभालने के लिए भेजा गया. इस टीम ने ट्रैंकुलाइजर बंदूक से शेर को बेहोश किया.


ये भी पढ़ें : Watch: ज्योतिरादित्य सिंधिया से रेस लगाने के चक्कर में पार्टी कार्यकर्ता का लड़खड़ाया पैर, गिरे धड़ाम


दूसरे देश से लाए गए थे 7 शेर


बताया गया कि 7 शेरों को विदेश से लाया गया था. ये सब कंटेनर में थे. इन्हें लाने की जिम्मेदारी सिंगापुर एयरलाइंस की थी. एयरपोर्ट पर इनमें से 2 शेर कंटेनर से बाहर निकलकर पिंजरे के ऊपर लेट गए, हालांकि वह जाल से पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाए थे. सिंगापुर एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि कहां गलती हुई उसकी जांच की जा रही है. हालांकि इसकी वजह से कोई भी उड़ान प्रभावित नहीं हुई.


ये भी पढ़ें : Watch: दूल्हा और दुल्हन की एंट्री प्लानिंग हुई फेल, हुआ हादसा