Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों के तमाम वीडियोज़ (Animal Videos) वायरल होते रहते हैं. कभी ये वीडियो हंसाने वाले होते हैं तो कभी इन वीडियोज़ को देखकर हैरानी होती है. वहीं कुछ वीडियोज़ बेहद रोमांचक भी होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है. 


इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो दो शेरों की बीच हुए खूनी संघर्ष (Lions Fight Video) को दिखाता है. अब इस बात से तो हम वाकिफ हैं कि शेर जंगल का राजा होता है और कोई भी जानवर शेर से बैर नहीं करता. जंगल के तमाम जानवर शेर से दूरी बनाकर चलते हैं, लेकिन अगर शेरों की बीच ही आपस में जंग हो जाए तो फिर आप क्या कहेंगे.






वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में दो शेरों के बीच भीषण लड़ाई होती है. दरअसल, इस लड़ाई की वजह है एक शेरनी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में एक शेर और शेरनी एक साथ खड़े हैं. इतने में ही एक और शेर की एंट्री हो जाती है और वो शेरने की साथ खड़े शेर पर हमला कर देता है.


शेरों के बीच मैदान-ए-जंग!


वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों ही शेर खूंखार हैं और हार मानने को तैयार नहीं होते. इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों ही शेरनी का दिल जीतना चाहते हैं. दोनों शेरों के बीच जबरदस्त और रोमांचक लड़ाई होती है. एक दूसरे को उठाकर पटकते शेर बेहद खौफनाक हो जाते हैं.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर thelionvibes नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. महज कुछ दिन पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. करीब 4 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी कर दिया है. नेटिजन्स वीडियो पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: क्या आपने देखी है आधे पहिये वाली साइकिल? इंजीनियर ने कर डाला अजीबोगरीब क्रिएशन


ये भी पढ़ें- Bengaluru: प्लेटफॉर्म से फिसलकर पटरियों पर गिरा शख्स, RPF जवानों ने दौड़कर बचाई जान