Trending Video: दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है, यह स्लोगन सुनते ही आपके कान खड़े हो जाते होंगे कि कोई नया ड्रामा देखने को मिलेगा. सही भी है, आए दिन दिल्ली मेट्रो में विवाद होता रहता है और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है, कि दो लोग दिल्ली मेट्रो एक दूसरे के खून के प्यासे हो रखे हैं. वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
जंग का मैदान बनी दिल्ली मेट्रो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिल्ली मेट्रो जंग का मैदान बन चुकी है. मेट्रो में सवार लोग इस अखाड़े के तमाशबीन बने हुए हैं वायरल वीडियो में दो शख्स जिसमें से एक ने पीली टीशर्ट पहनी उसके साथ आखिर में बहुत बुरा हुआ. दोनों युवक किसी खुले सांड की तरह एक दूसरे से गुत्थम गुत्था हुए जा रहे हैं. यह लड़ाई इतनी भयानक है कि दोनों युवकों ने एक दूसरे के बाल तक नोच डाले और फिर शुरू हुआ लात घूंसों का दस्तूर. पीली शर्ट वाले का मुंह भी सामने वाले शख्स को शायद पीला दिखाई दिया और उसने मुंह को नींबू समझ कर निचोड़ डाला.
गढ़ाए नाखून और फेंक दिया मेट्रो से बाहर
लड़ाई के दौरान दोनो शख्स एक दूसरे पर लात घूसे चलाने और एक दूसरे को नोचने में इतने व्यस्त दिखाई दिए कि उन्हें किसी का होश नहीं रहा. लोग आस पास खड़े तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश तक नहीं की. जंग का मैदान अब गर्म हो चुका था, अब बारी थी विजेता घोषित करने की, कोई रेफरी तो था नहीं तो दोनों सूरमाओं ने ही लड़ाई को खत्म करके विजेता बनने का सोचा, इतने पीले रंग की टीशर्ट वाले शख्स को सामने वाले शख्स ने मेट्रो से बाहर धक्का मारकर इस बाजी को जीत लिया.
आए दिन होती हैं ऐसी घटनाएं
दिल्ली मेट्रो में आए दिन कुछ ना कुछ विवादित होता ही रहता है. आए दिन लड़ाई झगड़े के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. अभी हाल ही में दो शख्स इतनी बुरी तरह से मेट्रो में लड़े कि उनके बीच में चप्पलें चल गईं. इससे पहले एक लड़की ने गाली गलौज करते हुए एक शख्स के मुंह पर चांटा तक मार दिया था.
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दिल्ली मेट्रो में यह रोज का हो चुका है. एक और यूजर ने लिखा....दिल्ली मेट्रो नहीं इसे कलेशी मेट्रो बोलो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: छात्रा ने पीरियड्स में लगाया था पैड, क्लास टीचर ने चेकिंग के नाम पर उतरवाया- हैरान करने वाली खबर