Bulldozer Viral Video: बारिश या पानी जमा हो जाने की वजह से जगह-जगह कीचड़ हो जाता है. कीचड़ में लोगों का फिसलकर गिरना आम बात है. गलती से कीचड़ पर पैर रखा और फिर मुंह के बल धड़ाम. यही वजह है कि लोगों को जहां भी कीचड़ दिखती है, वो तुरंत सावधान हो जाते हैं. कीचड़ अगर चप्पल और जूतों में लग जाए, तो वह न सिर्फ उन्हें खराब कर देती है, बल्कि उसकी वजह से लोग गिर भी जाते हैं. इसलिए लोग कीचड़ से बचने की कोशिश करते हैं. 


अगर किसी ने नई-नई चप्पल या जूते पहने हैं, तो फिर वह हर हाल में उससे बचने की कोशिश करता है. ऐसा ही कुछ दो युवक भी कर रहे थे, लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम था कि जिस कीचड़ से वह बचने की कोशिश कर रहे हैं. थोड़ी देर में वह उसी कीचड़ में धड़ाम से गिर जाएंगे. इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें युवकों को बुलडोजर का सहारा लेकर कीचड़ से बचते हुए देखा गया है. लेकिन कुछ पलों दोनों कीचड़ में धड़ाम से गिर जाते हैं. 


वीडियो में क्या है? 


वीडियो में दो युवकों को बुलडोजर के खोदने वाले हिस्से पर चढ़े हुए देखा जा सकता है. ये दोनों कीचड़ से कुछ दूर खड़े थे और उन्होंने कीचड़ वाली जगह को पार करने के लिए बुलडोजर पर चढ़ने का फैसला किया. दोनों आराम से बुलडोजर के अगले हिस्से पर चढ़ गए. सबकुछ ठीक चल रहा था. धीरे-धीरे वो कीचड़ वाले हिस्से को पार भी कर चुके थे. लेकिन तभी दोनों का बैलेंस बिगड़ गया और फिर वो उसी कीचड़ में गिर गए, जिससे बचने के लिए उन्होंने इतनी मेहनत की थी.



यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स


दोनों युवक पीठ के बल कीचड़ में गिरते हैं. उनके कपड़े बुरी तरह से मिट्टी में सन जाते हैं. फिर किसी तरह वे उठते हैं और कीचड़ से बाहर निकलते हैं. 22 सेकंड के इस वीडियो में दोनों युवकों की बेबसी को देखा जा सकता है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. कुछ लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किए हैं. वीडियो को शेयर करने वाले एक यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि बुलडोजर का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. अब बुलडोजर बुरा तो मानेगा ही न. 


ये भी पढ़ें: दांतों के जरिए स्टोर से गायब किया 70,000 का iPhone, महिला चोर का शातिर अंदाज देख हक्के-बक्के रह गए लोग