Dead Body Pension: इंसान पैसो के लालच में हर हद पार करने को लिए तैयार रहता है लेकिन अब जो मामला सामने आया है उसमे दो शख्स कुछ पैसों के लिए दरिंदगी पर उतर आए हैं. दरअसल, पेंशन के पैसे पाने के लिए दो शख्स एक लाश को व्हील चेयर पर बैठाकर पोस्ट ऑफिस पेंशन की राशि रिसीव करने के लिए पहुंचे. 


पेंशन रिसीव करने के लिए हर देश की सरकारों के अपने कुछ नियम होते हैं. कई देशों में नियम है कि पेंशन भोगी जब भी पेंशन निकालने जाएं तो वे या तो खुद उपस्थित हों. ऐसा ही एक देश है आयरलैंड. यहां से एक हैरान करना वाला मामला सामने आया है. 


पेंशन रिसीव करने के इस नियम में फर्जीवाड़ा करने के लिए दो शख्स इस हद तक गुजर गए कि आप कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि एक मृत शख्स की पेंशन की राशि निकालने कुछ लोग पहुंच गए और इस दौरान वे लाश लेकर वहां पहुंचे थे, लेकिन उनकी पोल खुल गई. 


ये भी पढें: Trending News: पति से पूछे बिना महिला ने खरीदा मोबाइल फोन, पत्नी के मर्डर के लिए शख्स ने भिजवाए कॉन्ट्रैक्ट किलर


ये लोग अपने साथ व्हीलचेयर पर पेंशनभोगी शख्स को लेकर पहुंचे थे. वह पेंशनभोगी शख्स व्हीलचेयर पर बैठा हुआ था और कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था. पोस्ट ऑफिस पहुंचकर उन्होंने संबंधित कर्मचारी को दिखाया कि इनकी तबीयत ज्यादा ठीक नहीं रहती है. 


इसी बीच दफ्तर में बैठी कर्मचारी को शक हुआ तो उसने व्हीलचेयर पर बैठे पेंशनभोगी शख्स की तबीयत के बारे में जानना चाहा. उसने देखा कि उसकी तो मौत हो चुकी है, वहां तुरंत हड़कंप मच गया और उसने इसकी जानकारी अन्य कर्मचारियों को भी दे दी.


ये भी पढ़ें: Trending News: अचानक हुआ कुछ ऐसा, महिला को नाव में ही देना पड़ा जुड़वा बच्चों को जन्म